Jammu Kashmir Elections: नेशनल कांफ्रेंस के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह की मौत पर ऐसी टिप्पणी की, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. मेहदी ने कहा कि एक महान शहादत हुई है. वह मुस्लिम उम्माह की ताकत थे. इजरायल के उत्पीड़न के खिलाफ नसरुल्लाह लड़ रहे थे.


मेहदी ने कहा कि वे अपने अस्तित्व के लिए इजरायल से लड़ रहे हैं और इजरायल इसे कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. यह एक बहुत बड़ी क्षति है. वे इजरायल के खिलाफ एक बड़ी ताकत थे. उन्होंने प्रतिरोध को ताकत प्रदान की थी. वह बोले कि चुनाव अभियान को रद्द करना एक विरोध था. हम उनके साथ एकजुटता व्यक्त करना चाहते थे. जम्मू-कश्मीर के लोग इजरायल की ओर से फिलिस्तीन के साथ किए गए अन्याय को समझते हैं और हमेशा फिलिस्तीन के लोगों के साथ खड़े रहे हैं."


महबूबा मुफ्ती ने रैली की थी रद्द


हसन नसरुल्लाह की हत्या के बाद एकजुटता दिखाते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीते रोज ऐलान किया था कि वह अपनी चुनावी अभियान को रद्द कर रही है. महबूबा मुफ्ती ने तो ये तक कह डाला था कि एडोल्फ हिटलर के बाद नेतन्याहू सबसे बड़े आतंकवादी हैं. मुफ्ती के बयान का पलटवार करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मुफ्ती पर जमकर निशाना साधा था.


मुफ्ती पर बरसे अनुराग ठाकुर


अनुराग ठाकुर ने महबूबा मुफ्ती को लेकर कहा कि यह वही पार्टियां है, जिन्होंने अलगाववादियों, आतंकवादियों और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों का सपोर्ट किया था. अनुराग ठाकुर ने जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह पार्टियों आतंकवाद का समर्थन करती है. वह बोले कि इन पार्टियों को पता है कि गाजा में क्या हो रहा है, लेकिन यह पार्टियों बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को नहीं देख पाती हैं. यह पार्टियां आतंकवाद से होने वाली हत्याओं को नहीं देख पा रही है. यह दुख की बात है कि एक पार्टी अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए अपनी चुनावी रैली को भी रद्द कर दे रही है. क्योंकि यह लोग लोकतंत्र के नहीं बल्कि आतंकवाद के पक्ष में है. 


जम्मू-कश्मीर में सड़कों पर उतरे लोग


बता दें कि इजराइल ने बीते रोज एक हमले में है हिजबुल्ला के हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया जिसका जम्मू कश्मीर में खूब विरोध हो रहा है. भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर के नारेबाजी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें - Haryana Elections: 'जितना पैसा मोदी ने अडानी को दिया उतना कांग्रेस…', चुनावी रैली में क्या वादा कर गए राहुल गांधी?