हरियाणा-जम्मू कश्मीर Exit Poll: न कांग्रेस, न बीजेपी, J&K में ये होंगे असली 'सरकार'
Jammu Kashmir Exit Poll Result 2024: दैनिक भास्कर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में भाजपा 20-25 सीटें जीत सकती है, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन 35-40 सीटें, पीडीपी 4-7 सीटें जीत सकती हैं.
Jammu Kashmir Exit Poll Result 2024: जम्मू-कश्मीर एक दशक के बाद नई सरकार के स्वागत की तैयारी कर रहा है. 1 अक्टूबर को आखिरी चरण के मतदान पूरे कर लिए गए हैं और अब एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं. सभी एग्जिट पोल्स में नेशनल कांफ्रेंस सबसे पार्टी बनती दिख रही है. लेकिन दैनिक भास्कर एग्जिट पोल्स एक अलग कहानी कह रही है.
दैनिक भास्कर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में भाजपा 20-25 सीटें जीत सकती है, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन 35-40 सीटें, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) 4-7 सीटें जीत सकती हैं. जबकि अन्य के खाते में 12-16 सीटें जीत आ सकती हैं.
ये होंगे असली 'सरकार'
जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 46 है. अगर नतीजे दैनिक भास्कर एग्जिट पोल्स के मुताबिक आते हैं तो किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा. ऐसी स्थिति में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए अन्य सीटों को अपनी ओर खींचना होगा. यानी अगर जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को सरकार बनानी है तो अन्य को अपने साथ रखना होगा. हालांकि बाकी एग्जिट पोल्स में अन्य को इतनी ज्यादा सीटें मिलती नहीं दिख रही है.
2014 में एग्ज़िट पोल ने क्या भविष्यवाणी की थी?
2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल ने त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की थी, जबकि लोगों के फैसले ने बीजेपी, एनसी और कांग्रेस से आगे पीडीपी को बढ़त दी थी. सीवोटर एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि तत्कालीन 87 सदस्यीय सदन में कोई भी पार्टी 44 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी. सीवोटर एग्जिट पोल में कहा गया कि पीडीपी 32-38 सीटों, उसके बाद बीजेपी 27-33, एनसी 8-14 और कांग्रेस 4-10 सीटों मिलेंगी. जब चुनाव नतीजे घोषित हुए तो पीडीपी ने 28 सीटें, भाजपा ने 25, एनसी ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीतीं.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में जबर्दस्त हंगामा, इमरान खान के समर्थकों ने घेरी संसद, सुरक्षाबलों ने की फायरिंग