J&K Elections 2024: जम्मू कश्मीर में टिकट को लेकर पार्टी के अंदर मची खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार (8 सितंबर 2024) को अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट भी जारी कर दी. इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी इससे पहले 5 लिस्ट और जारी कर चुकी है. हालांकि हर लिस्ट के बाद पार्टी के अंदर नाराजगी देखने को मिली है. कई वरिष्ठ नेता टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

बीजेपी की ओर से जारी इस लिस्ट में सबसे खास बात ये है कि 10 में से पांच उम्मीदवार मुस्लिम हैं. सबसे चर्चित सीट कठुआ है, जहां से भाजपा ने डॉक्टर भरत भूषण को अपना प्रत्याशी बनाया है. मुस्लिम उम्मीदवारों में करनाह सीट से मोहम्मद इदरीस करनाही, हंदवाड़ा सीट से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावरी सीट से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा सीट से नासिर अहमद लोन और गुरेज सीट से फकीर मोहम्मद खान को पार्टी ने मौका दिया है. 

किसे कहां से मिला टिकट

विधानसभा क्षेत्र  प्रत्याशी का नाम
करनाह मोहम्मद इदरीस करनाही
हंदवाड़ा गुलाम मोहम्मद मीर
सोनावरी अब्दुल रशीद खान
बांदीपोरा  नासिर अहमद लोन
गुरेज   फकीर मोहम्मद खान
कठुआ डॉ. भरत भूषण
ऊधमपुर पूर्व आरएस पठानिया
बिश्नाह राजीव भगत
बाहु विक्रम रंधावा
मढ़ सुरिंद भगत

 

तीन चरणों में होना है मतदान

जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में होने हैं. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा. वहीं, दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए वोटिंग एक अक्टूबर को होगी. वहीं, 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. इससे पहले 4 अक्टूबर को काउंटिंग होनी थी लेकिन हरियाणा में चुनाव की तारीखों में बदलाव के बाद मतगणना की तारीख भी बदल गई.

यह भी पढ़ें

Haryana Elections 2024: ट्रैक पर कांग्रेस-AAP का गंठबंधन! 5 सीटों पर बनी बात, फिर चुनाव से पहले क्यों बना रहा दबाव? समझें