Bundelkhand Opinion Poll: बुंदेलखंड में किसका राज, सपा का बुरा हाल, किसको मिलेंगी कितनी सीटें? सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े
C Voter Survey: यूपी में बुंदेलखंड रीजन अना सियासी दबदबा रखता है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि इस रीजन की जनता के दिल में किस पार्टी के लिए जगह बनी है.
Budelkhand Region Opinion Poll: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती चल रही है. नजदीक आती वोटिंग की तारीखों के बीच सियासी गलियारों में लोगों की धड़कनें बढ़ चुकी हैं. राजनेताओं की जनता की गलियों में कदमताल बढ़ी है. पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों का एलान हो चुका है. 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. उत्तर प्रदेश की सियासी हलचलों पर हर किसी की नजर है. हर कोई ये जानना चाहता है कि उत्तर प्रदेश के सियासी रण में क्या होने वाला है.
यूपी में बुंदेलखंड रीजन अपना सियासी दबदबा रखता है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि इस रीजन की जनता के दिल में किस पार्टी के लिए जगह बनी है. सी वोटर की टीम ने जनता से ये जानने की कोशिश की कि इस रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. सर्वे के आंकड़े बीजेपी के पक्ष में है. सर्वे में खुलासा हुआ है कि बीजेपी को बुंदेलखंड की 19 सीटों में से 13 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इस रीजन में समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है. सपा को यहां सिर्फ 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बीएसपी, कांग्रेस और अन्य तीनों को ही 0 से एक सीट मिल सकती है.
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितनी सीट?
कुल सीट-19
C VOTER का सर्वे
BJP+ 13-17
SP+ 2-6
BSP 0-1
कांग्रेस- 0-1
अन्य-0-1
बुंदेलखड DB LIVE का ओपिनियन पोल
वहीं अन्य सर्वे के आंकड़ों की बात करें तो ज्यादातर में बीजेपी ही इस रीजन में बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है. डीबी लाइव के सर्वे के मुताबिक 19 सीटों में से 9 से 11 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को इस रीजन में 5-7 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा बीएसपी 1 से 3 सीट हासिल कर सकती है. कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
बीजेपी- 9-11
एसपी 5-7
बीएसपी 1-3
कांग्रेस- 0-2
अन्य -0
बुंदेलखंड इंडिया टीवी का ओपिनियन पोल
इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी 17 सीटों पर इस रीजन में जीत हासिल कर सकती है. समाजवादी पार्टी को 2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीएसपी के खाते में इस रीजन में कोई सीट नहीं आने वाली.
बीजेपी+- 17
एसपी+-2
बीएसपी-0
कांग्रेस -0
अन्य-0
बुंदेलखंड जी न्यूज का ओपिनियन पोल
वहीं जी न्यूज की तरफ से किए गए बुंदेलखंड रीजन के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 17-19 सीटें मिलने का अनुमान है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक सपा महज 0-1 सीट ही इस रीजन में जीत सकती है. कांग्रेस और बीएसपी का इस सर्वे में खाता ही नहीं खुला है.
बीजेपी + 17-19
एसपी + 0-1
बीएसपी - 0
कांग्रेस- 0
अन्य- 0