West UP Opinion Poll: यूपी ने कड़ाके की सर्दी में चुनावी चादर ओढ़ रखी है. यूपी में रैलियों और रोड शो पर रोक लगी है, लेकिन प्रचार पूरे जोर शोर से हो रहा है. बीजेपी, एसपी, बीएसपी और कांग्रेस जैसी तमाम पार्टियां यूपी में सत्ता हासिल करने का दावा कर रही है, हालांकि जनता का फैसला क्या होगा वो 10 मार्च को आने वाले नतीजे बताएंगे.


एबीपी न्यूज यूपी के लोगों का मन लगातार टटोलने की कोशिश कर रहा है. पश्चिमी यूपी उत्तर प्रदेश का वो बड़ा रीजन है, जो किसी को भी किंग बनाने की ताकत रखता है. इस रीजन में कुल 136 सीटें हैं, जिन पर चुनावी जंग हो रही है. पश्चिमी यूपी रीजन मे अलग-अलग सर्वे में कड़े मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं. किसी सर्वे में बीजेपी आगे नजर आ रही है तो किसी सर्वे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबले की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में पश्चिमी यूपी का सियासी मूड कभी भी बदल सकता है. 


एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के आंकड़ों की बात करें तो इस सर्वे में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 71 से 75 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 53 से 57 सीटें इस रीजन में मिलने का अनुमान है. बीएसपी को 4 से 6 सीट, जबकि कांग्रेस को 1-3 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.


पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितनी सीट ?


C VOTER का सर्वे (कुल सीट-136)


BJP+71-75
SP+  53-57
BSP  4-6
कांग्रेस- 1-3
अन्य-0-2


DB LIVE ओपिनियन पोल (कुल सीट- 136)


डीबी लाइव के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 46-48 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इस ओपिनियन पोल में समाजवादी पार्टी बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक सपा को इस रीजन में 76 से 78 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीएसपी को 6-8 सीटें और कांग्रेस को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
बीजेपी- 46-48
एसपी   76-78
बीएसपी 6-8
कांग्रेस- 2-4
अन्य  -1-3


इंडिया टीवी का ओपिनियन पोल (कुल सीट- 97)


इंडिया टीवी के ओपिनियन पोल में 97 सीटों पर जनता का मन भांपने की कोशिश की गई है. इन 97 सीटों में से बीजेपी को 59 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बीएसपी को इस सर्वे मे 1 सीट मिल रही है और कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल रहा.  


बीजेपी+  -  59
एसपी+    - 37
बीएसपी-1
कांग्रेस -0
अन्य-0


जी न्यूज ओपिनियन पोल  (कुल सीट- 71)


जी न्यूज के ओपिनियन पोल में कुल 71 सीटों का हाल जानने की कोशिश की गई है. इस सर्वे में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. दोनों को ही 33 से 37 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बीएसपी को 2 से 4 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. कांग्रेस का इस सर्वे में भी खाता नहीं खुला है.


बीजेपी +  33-37
एसपी +    33-37
बीएसपी   2-4
कांग्रेस  0
अन्य  0


ये भी पढ़ें-  Punjab के सियासी रण में उतरे Sonu Sood, बहन Malvika Sood के प्रचार के दौरान कही बड़ी बात, बोले ये हमारे खून में है


ये भी पढ़ें- Elections 2022: वीडियो वैन के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश, एक स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा रुकने पर रोक