नई दिल्लीः मशहूर गीतकार जावेद अख्तर गुरूवार को भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने साध्वी प्रज्ञा पर जमकर हमला बोला. अख्तर ने कहा कि आखिर भोपाल के लोगों को भाजपा ने समझा क्या है जो प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाया गया है. इससे भाजपा की मानसिकता पता चलती है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव अब तक के चुनावों में सबसे अलग है, ये देश की दिशा तय करने वाला चुनाव है.


मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि उन्हें मोदी और अमित शाह पसंद नहीं है. वहीं शिवसेना के बुर्के पर बैन की मांग को लेकर जावेद अख्तर का कहना था कि बुर्के पर भी कानून आना चाहिए और घूंघट पर भी रोक लगनी चाहिए. अगर बुर्का को लेकर कानून आता है तो राजस्थन के घूंघट पर भी रोक लगनी चाहिए. उन्होने बीजेपी के बारे में बात करते हुए कहा कि भाजपा की ऐसी विचारधारा है कि अगर तुम भाजपा के पक्ष में नहीं हो तुम एंटी नेशनल हो.


वहीं प्रज्ञा ठाकुर पर सीधा हमला करते हुए अख्तर ने कहा कि जब उनके श्राप से एक देश भक्त ऑफिसर शहीद हो सकता है तो ऐसे श्राप को देश भर में इस्तेमाल करना चाहिए. मैं मोदी जी को ये सुझाव दूंगा कि इनके श्राप का हाफिज सईद और दूसरे आतंकियों पर इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतार कर खुद ही अपनी हार स्वीकार कर ली है. इस दौरान जावेद अख्तर ने भोपाल में बिताए अपने दिन याद करते हुए कहा कि भोपाल में मेरा साढ़े चार साल का समय बीता है, मेरा बाल बाल भोपाल का कर्जदार है.


SC ने चुनाव आयोग से कहा- PM मोदी, अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस की शिकायतें 6 मई से पहले निपटाएं


सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

प्रधानमंत्री सीरीज- राजीव गांधी के गेम प्लान से प्रधानमंत्री बने चंद्रशेखर, चार महीने में ही दिया इस्तीफा


इशरत जहां एनकाउंटर केस में पूर्व आईपीएस ऑफिसर डीजी वंजारा और एनके अमीन बरी