जया प्रदा ने विपक्षी दलों की महिला नेताओं की चुप्पी पर उठाए सवाल, कहा- किसी ने नहीं किया समर्थन
चुनाव आयोग ने आजम खान और मेनका गांधी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दोषी पाया है. इससे पहले आयोग उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी बदजुबानी के लिए बैन लगा चुका है.
रामपुर: इलेक्शन कमीशन ने आज जयाप्रदा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एसपी नेता को सजा सुनाई है. आजम खान को अगले तीन दिन के लिए चुनाव प्रचार से रोक दिया गया है. आजम खान का ये बैन कल सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इस बीच रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा का बड़ा बयान सामने आया है. जया प्रदा ने तमाम विपक्षी दलों की महिला नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.
जया प्रदा ने कहा, 'आजम खान के आपत्तिजनक बयान पर महिला नेताओं का बयान सामने नहीं आया. ममता बनर्जी, प्रियंका गांधी, जया बच्चन, मायावती किसी ने मेरा समर्थन नहीं किया.'' आजम खान को निशाने पर लेते हुए जया प्रदा ने कहा, ''इनका स्तर किस कदर गिर गया है कि ये संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मैं चाहती हूं कि इसको (आजम खान) को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए, इसको चुनाव से रद्द करना चाहिए. ये आदमी अगर चुनाव जीत गया तो लोकतंत्र क्या होगा?''
बदजुबानी पर EC का एक्शन, आजम खान 72 घंटे और मेनका गांधी 48 घंटे नहीं कर पाएंगे प्रचार
उन्होंने कहा, "समाज में महिलाओं को स्थान भी नहीं मिलेगा. महिलाओं की रक्षा नहीं होगी तो हम जाएंगे कहां. क्या मैं मर जाऊं तब आप लोगों को तसल्ली होगी? या मैं यहां से चली जाऊंगी, आप लोग सोच रहे होंगे मैं रामपुर छोड़ दूंगी, इस टिप्पणी से डर के यहां से चली जाऊंगी. मैं नहीं जाऊंगी, नहीं जाऊंगी.''
आजम खान पर एफआईआर, NCW भेजा नोटिस आजम के खिलाफ महिला आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग में भेज दी है. आजम खान के खिलाफ रामपुर के शाहबाद थाने में FIR भी दर्ज हो गई है.
आजम खान की सफाई- मैंने नाम नहीं लिया जया प्रदा पर दिए बयान पर आजम खान ने सफाई दी है, उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया. आजम खान ने कहा, ''मैंने किसी का नाम नहीं लिया. मैंने किसी की ना खूबी बताई ना बुराई बताई. अगर कहीं कोई साहब साबित कर दें कि मैंने कहीं किसी का नाम लिया है और नाम लेकर मैंने किसी साहब की तौहीन की है तो मैं चुनाव से हट जाऊंगा.''
योगी-माया पर EC का एक्शन: कांग्रेस बोली- क्या मोदी जी के खिलाफ कार्रवाई करेगा आयोग?
योगी आदित्यनाथ और मायावती पर हुई कार्रवाई चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ और मायावती को चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक बयानबाजी का दोषी पाया है. योगी आदित्यनाथ कल सुबह 6 बजे से अगले 72 घंटे तक यानी कि 3 दिन तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकते. इसका मतलब साफ है कि दूसरे चरण के लिए योगी प्रचार नहीं करेंगे. वहीं मायावती कल सुबह 6 बजे से से अगले 48 घंटे यानी कि 2 दिन प्रचार नहीं कर पाएंगी. वो कल आगरा में होने वाली रैली का हिस्सा नहीं होंगी.
बता दें कि मायावती ने 7 अप्रैल को देवबंद में मुस्लिम समाज से वोट मांगा था. वहीं योगी आदित्यनाथ ने 9 अप्रैल को सहारनपुर में अली और बजरंग बली पर टिप्पणी की थी. बता दें कि 18 अप्रैल को यूपी की 8 सीटों पर चुनाव होने हैं.