नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने शनिवार को तिरुमला में कहा कि उनकी पार्टी गैर-बीजेपी सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर राहुल गांधी का समर्थन करेगी.
देवगौड़ा ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि हम कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) के साथ हैं. 23 मई के बाद साफ तस्वीर सबके सामने आएगी.” आपको बता दें कि जेडीएस कर्नाटक में कांग्रेस के साथ गठबंधन में है.
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: अनुप्रिया पटेल ने किया जीत का दावा, कहा- मोदी ही दोबारा बनेंगे पीएम
गौरतलब है कि देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी इस बात को कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी उनकी पार्टी की पसंद होंगे. उन्होंने कहा, “इस बारे में हम कांग्रेस को अपनी प्रतिबद्धता ज़ाहिर कर चुके हैं.”
इससे पहले इसी हफ्ते डीएमके प्रेसिडेंट एमके स्टालिन भी कह चुके हैं कि उनकी पार्टी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर समर्थन करेगी. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को भी सलाह दी थी कि वो कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन में शामिल हो जाएं.
ये भी पढ़ें:
बिहारः वोटर लिस्ट से गायब है लालू के बेटे तेजस्वी का फोटो, फिर भी डाल सकेंगे वोट
केदारनाथ: सुबह दर्शन करने के बाद बोले पीएम मोदी- 'मैं भगवान से कुछ नहीं मांगता'
गोडसे विवाद: सीएम नीतीश बोले- ‘साध्वी का बयान बर्दाश्त से बाहर, पार्टी से बाहर करे BJP’
जन्म से जुड़ी पटना की सबा और फराह को मिला स्वतंत्र वोटिंग का अधिकार, आज करेंगी मतदान
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफिले के साथ यात्रा न करने दे निर्वाचन आयोग- कांग्रेस