नई दिल्ली: जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के वरिष्ठ नेता दानिश अली ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में शामिल हो गए हैं. जेडीएस के टीवी फेस रहे दानिश अली बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं.


दिलचस्प है कि दानिश अली ने ही कर्नाटक में चुनाव बाद कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन कराने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं चुनाव से पहले जेडीएस और बीएसपी के बीच गठबंधन करवाने के लिए बातचीत में भूमिका निभाई.


दानिश अली जेडीएस के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव थे. लोकसभा चुनाव से पहले दानिश अली का जेडीएस छोड़ना पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. गठबंधन के लिए कांग्रेस से बातचीत हो या विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात वह जेडीएस अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ दिख जाते थे.



कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं, जिसमें से 20 सीटों पर कांग्रेस और आठ सीटों पर जेडीएस चुनाव लड़ेगी. कर्नाटक में 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होंगे.