Karnataka Election 2023: जेडीएस ने जारी की 148 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची
Karnataka Elections: जेडीएस के नेता अपने दम पर सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने पहले ही दावा किया है कि वे जेडीएस से दूर हैं और सत्ता के दौरान वे कोई गठबंधन नहीं चाहते.
Karnataka Assembly Elections: 2023: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले जेडीएस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 148 उम्मीदवारों सूची जारी कर दी है. राज्य की सत्ता में काबिज होने के लेकर जेडीएस महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
जेडीएस अपने दम पर सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने पहले ही दावा किया है कि वे जेडीएस से दूर हैं और सत्ता में आने के दौरान वे कोई गठबंधन नहीं चाहते हैं. इससे पहले, एचडी कुमारस्वामी दो बार बीजेपी के समर्थन से और एक बार कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाकर कर्नाटक के सीएम बन चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों का लक्ष्य पुराने मैसूर क्षेत्र में सेंध लगाना हैं. यहां जेडीएस अधिक सीटें जीतने के लिए जानी जाती है.
जेडीएस के प्रमुख उम्मीदवार
इस बार तीसरी पीढ़ी के राजनेता और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी राज्य के चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वह रामनगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. यहीं से उनके पिता एचडी कुमारस्वामी ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं इस बार एचडी कुमारस्वामी चन्नपटना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस से जेडीएस में आये रघु अचार को चित्रदुर्ग से मैदान में उतारा है. वरुणा सीट से पूर्व विधायक डॉ. भारती शंकर चुनाव लड़ेंगी. वरुणा से उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया हैं. कांग्रेस से जेडीएस में शामिल हुए डॉ. देवराज पाटिल को बागलकोट निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला है. एमएन मुथप्पा को कोडागु के जिला मुख्यालय मडिकेरी से और अमरश्री को मूडबिद्री से मैदान में उतारा गया है. यादगीर से पूर्व मंत्री एबी मलाका रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं.
कर्नाटक में जेडीएस के उम्मीदवारों की पूरी सूची यहां देखे
निप्पनी- राजू मारुति पवार
चिकोड़ी- सुहास सदाशिव वाल्के
अठानी- शशिकांत पदसालगी
कागवाड़- मल्लिकार्जुन एस गुंजीगांवी
कुडाची- आनंद मलागी
रायबाग- प्रदीप कुमार मलागी
हुक्केरी- बसवराज पाटिल
अराभवी- प्रकाश खशेट्टी
गोकक- चंदनकुमार
येमकनमर्दी- मारुति मल्लप्पा अस्तकी
बेलगावी उत्तर- शिवानंद मुगलिहाल
बेलगावी दक्षिण- श्रीनिवास तालुकर
बेलगावी ग्रामीण- शंकरगौड़ा रुद्रगौड़ा पाटिल
खानापुर- नसीर भगवान
कित्तूर- अश्विनी सिंगय्या पुजारे
बैलोंगला- शंकर मदालगी
सौदत्ती येल्लम्मा- सौरभ आनंद चोपड़ा
रामदुर्गा- प्रकाश मुधोल
मुधोल- धर्मराज विट्ठल डोड्डामणि
तेरदल- सुरेश अर्जुन मदीवलर
जामखंडी- याकूब बाबालाल कपाडेवाल
बिलगी- रुक्मुद्दीन सौदागर
बादामी- हनुमंता बी मवीनामराड
बागलकोट- डॉ देवराज पाटिल
हंगुंड- शिवप्पा महादेवप्पा भोली
मुद्देबिहाल- बसवराज भजन्त्री
देवरा हिपरागी- राजू गौड़ा पाटिल
बसवन बागवाड़ी- सोमनगौड़ा पाटिल
बाबलेश्वर- बसवराज होनवादा
बीजापुर सिटी- महाबारी
नगथन- डॉ. देवानंद चौहान
इंडी- बीडी पाटिल
सिंदगी- विशालाक्षी शिवानंद पाटिल
अफजलपुर- शिवकुमार नाटीकर
जेवर्गी- डोडप्पागौड़ा शिवलिंगप्पागौड़ा
शोरापुर- श्रवण कुमार नाइक
शाहपुरा- गुरुलिंगप्पा गौड़ा
यादगिरी- एबी मालाकारेड्डी
गुरमित्कल- शरण गौड़ा
चित्तपुर- सुभाष चंद्र राठौर
सेदम- बलराज गुट्टेदार
चिंचोली- संजीव याकापुर
गुलबर्गा दक्षिण- कृष्णा रेड्डी
गुलबर्गा उत्तर- नसीर हुसैन उस्ताद
आलंद- माहेश्वरी वाले
बसव कल्याण- संजीव कुमार
हुमनाबाद- सीएम फियाज मोहम्मद
बीदर दक्षिण- बंदेप्पा खासेमपुर
बीदर- सूर्यकांत नगरमपल्ली
भालकी- रउफ पटेल
औराद- जयसिंह राठौर
रायचूर ग्रामीण- नरसिम्हा नायक
रायचूर- विनय कुमार ई
मानवी- राजा वेंकटप्पा नाइक
देवदुर्गा- करेम्मा जी नायक
लिंगसुरु- सिद्दू बंदी
सिंधनूर- वी.आर नादगौड़ा
मस्की- राघवेंद्र नायक
कुस्तगी- शरणप्पा कुम्बरा
कनकगिरी- राजगोपाल
गंगावती- एच आर चन्नाकेशव
येलबुर्गा- मल्लानागौड़ा सिद्दप्पा कोनानागौड़ा
कोप्पल- चंद्रशेखर
शिरहट्टी- हनुमंतप्पा नायक
गदग- वेंकांगौड़ा गोविंदगौड़ा
रॉन- मुकदुम सब मुधोल
नरगुंडा- रुद्रगौड़ा निंगंगौड़ा पाटिल
नवलगुंड- कल्लप्पा नागप्पा गद्दी
कुंडगोल- हजरती अली अलासब
धारवाड़- मंजूनाथ लक्ष्मण हगेदर
हुबली-धारवाड़ पूर्व- वीरभद्रप्पा हलारवी
हुबली-धारवाड़ मध्य- सिद्धलिंगेशगौड़ा महंतवडेयार
हुबली-धारवाड़ पश्चिम- गुरुराज हुनसेमारद
कलघाटगी- वेरप्पा बासप्पा शिगेहट्टी
हलियाला- एसएल घोटनेकर
करवारा- चैत्र कोटाकर
कुम्ता- सूरज सोनी नाइक
भटकला- नागेंद्र नाइक
सिरसी- उपेंद्र पाई
येल्लापुर- नागेश नाइक
हनागल- मनोहर तहसीलदार
शिगगांव- शशिधर चन्नबसप्पा यलीगर
हावेरी- तुकरमप्पा मलागी
ब्यादगी- सुनीता एम पुजार
हिरेकेरू- जयानंद जवन्नवर
रानीबेन्नूर- मंजूनाथ गौदर
हदगली- के पुत्रेश
हगरिबोम्मनहल्ली- नेमिराज नाइक
कामप्ली- राजू नायक
सिरुगुप्पा- परमेश्वर नायक
बेल्लारी सिटी- अनिल बालक
संदूर- एन सोमप्पा
कुदलिगी- कोडिहल्ली भीमप्पा
मोलकलमुरु- वीरभद्रप्पा
चलकेरे- रवीश
चित्रदुर्ग- रघु अचार
हिरियूर- रवींद्रप्पा
होसदुर्गा- एम थिप्पेस्वामी
होलालकेरे- इंद्रजीत नाइक
जगलुर- देवराज
हरपनहल्ली- एनएम नूर अहमद
हरिहर- एचएस शिव शंकर
मायाकोंडा- आनंदप्पा
दावणगेरे दक्षिण- जे अमानुल्लाह खान
चेन्नगिरी- तेजस्वी पटेल
होनाहल्ली- शिवमूर्ति गौड़ा
शिवमोग्गा ग्रामीण- शारदा पूर्णनायक
भद्रावती- शारदा अप्पाजी
शिवमोगा - अयनूर मंजूनाथ
तीर्थल्ली- राजाराम
सोराब- बसुरु चंद्रे गौड़ा
सागर- जाकिर
ब्यंदूर- मंसूर इब्राहिम
कुंदापुरा- रमेश कुंदापुरा
उडुपी- दक्षथ आर शेट्टी
कापू- सबीना समद
करकला- श्रीकांत कोच्चूर
श्रृंगेरी- सुधाकर एस शेट्टी
मुदिगेरे- सांसद कुमारस्वामी
चिकमगलोर- थिम्माशेट्टी
कडूर- वाई.एस.वी. दत्ता
चिक्कानयनहाल- सीबी सुरेश बाबू
तिप्तुर- शांताकुमार
तुर्वकेरे- एम.टी. कृष्णप्पा
कुनिगल- रवि बी
तुमकुर सिटी- गोविंदराजू
तुमकुर ग्रामीण- डीसी गौरीशंकर
कोराटागेरे- पीआर सुधाकरलाल
गुब्बी- नागराजू
सिरा- आर उग्रेश
पावगड़ा- के.एम. थिम्मरयप्पा
मधुगिरी- एम. वी. वीरभद्रैया
गौरीबिदानूर- नरसिम्हा मूर्ति
चिक्कबल्लापुर- के.पी. बच्छेगौड़ा
सिडलगट्टा- बी एन रवि कुमार
चिंतामणि- एम कृष्णरेड्डी
श्रीनिवासपुर- जी के वेंकटशिव रेड्डी
मुलबगल- समृद्धि मंजूनाथ
केजीएफ- रमेश बाबू
बांगरपेटे- एम मल्लेश बाबू
कोलार- सीएमआर श्रीनाथ
मल्लूर- रामेगौड़ा
येलहंका- एम मुनेगौड़ा
केआरपुरा- सी वेंकटचलपथ
ब्यातारायणपुर- पी नागराजू
यशवंतपुरा- टी.एन. जवराईगौड़ा
राजराजेश्वरी नगर- डॉ. नारायणस्वामी
दशरहल्ली- आर मंजूनाथ
महालक्ष्मी लेआउट- के.सी. राजन्ना
मल्लेश्वरम- उत्कर्ष
हेब्बला- डॉ. सैयद मोहिद अल्ताफ
पुलकेशिनगर- अनुराधा
सर्वज्ञ नगर- मोहम्मद मुस्ता
शांति नगर- मंजूनाथ गौड़ा
गांधीनगर- नारायणस्वामी
राजाजीनगर- डॉ. अंजनप्पा
गोविंदराजनगर- आर प्रकाश
चामराजपेट- गोविंदराजू
चिकपेट- इमरान पाशा
बसावनगुडी- अरमाने शंकर
पद्मनाभनगर- बी मंजूनाथ
बीटीएम लेआउट- वेंकटेश
जयनगर- कालेगौड़ा
बोम्मनहल्ली- नारायण राजू
बेंगलुरु दक्षिण- एचपी राजगोपाल रेड्डी
अनेकल- के पी राजू
देवनहल्ली- निसर्ग नारायण स्वामी
डोड्डाबल्लपुर- मुनेगौड़ा बी
नेलमंगला- श्रीनिवासमूर्ति
मगदी- ए मंजूनाथ
रामनगर- निखिल कुमारस्वामी
कनकपुरा- नागराजू
चन्नापटना- एचडी कुमारस्वामी
मालवल्ली- के. अन्नदानी
मद्दुर- डीसी थम्मन्ना
मेलुकोट्टे- सीएस पुत्तराराजू
मांड्या सिटी- बीआर रामचंद्र
श्रीरंगपटना- ए.एस. रवींद्र श्रीकांतैया
नागमंगला- सुरेश गौड़ा
केआरपीटी- एचटी मंजूनाथ
श्रवणबेलगोला- बालकृष्ण सी.एन
अर्सीकेरे- एन आर संतोष
बेलूर- केएस लिंगेश
हसन- स्वरूप एचएस प्रकाश
होलेनरसीपुर- एच डी रेवन्ना
अर्कालगुडु पी- ए मंजू
सकलेशपुरा- एच के कुमारस्वामी
बेलथांगडी- अशरफ अली कुय
मूडबिद्री- अमरश्री
मैंगलोर उत्तर- मोहिद्दीन भव
मंगलुरु साउथ सिटी- सुमति एस हेगड़े
मैंगलोर- अल्ताफ कुम्पल
बंटवल- प्रकाश रापयाल गोलम्स
पुत्तूर- दिव्या प्रभा
सुलिया- वेंकटेश
मडिकेरी- नपंदा मुतप्पा
विराजपेट- मंसूर अली
पिरियापटना- के महादेव
केआर नागरा- एसआर महेश
हुन्सुरु- जीडी हरीश गौड़ा
एच. डी. कोटे- सी. जयप्रकाश
चामुंडेश्वरी- जी टी देवेगौड़ा
कृष्णराज- के. वी. मल्लेश
चामराज- एच. के. रमेश (रवि)
नरसिम्हाराजा- अब्दुल खदल शाहिद
वरुणा- भारती शंकर
टी नरसीपुरा- अश्विन कुमार एम
हनूर- एमआर मंजूनाथ
कोल्लेगला- पुट्टा स्वामी
चामराजनगर- एएम मल्लिकार्जुन स्वामी
गुंडलुपेट- कदबुर मंजूनाथ
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: हनुमान चालीसा से कांग्रेस को कैसे पटखनी देने की तैयार कर रही बीजेपी? जानें यहां