Lok Sabha Election 2019: झारखंड में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बिहार में बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ सकती है. जेडीयू के झारखंड इंचार्ज राम सेवक सिंह ने एलान किया है कि जेडीयू झारखंड में कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.


अंग्रेजी अखबार हिंदु्स्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक राम सेवक का कहना है कि उनकी पार्टी ने सिर्फ बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने कहा, ''हमारा बीजेपी के साथ बिहार में गठबंधन हैं और हम झारखंड में चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.''

सिंह ने कहा पार्टी के नेता झारखंड में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और इस बात की जानकारी पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को दे दी गई है. उन्होंने कहा, ''हमने चार से पांच सीटों पर उम्मीदवार उतार सकते हैं.''

बता दें कि जेडीयू पहले भी झारखंड में चुनाव लड़ती रही है. झारखंड में मुख्य मुकाबला बीजेपी और महागठबंधन के बीच होने वाला है. बीजेपी ने महागठबंधन की चुनौती से निपटने के लिए आजसू को एक सीट देने का एलान किया है. वहीं कांग्रेस, जेएमएम और जेवीएम के साथ मिलकर बीजेपी का सामना कर रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य की 14 में 12 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी, जबकि जेएमएम के खाते में दो सीटें आई थीं.

चार चरण में होगा लोकसभा चुनाव

झारखंड में चार चरण में चुनाव होगा. चौथे चरण में 29 अप्रैल को चतरा, लोहारडगा, पलामू सीट पर चुनाव होगा, फिर पांचवे चरण में 6 मई को कोडरमा, रांची, खूंती, हजारीबाग सीट पर चुनाव होगा. छठे चरण में 12 मई को गिरिध, धनबाद, जमशेदपुर, सिंहभूम सीट पर चुनाव होगा. आखिरी चरण में 19 मई को राजमहल, दुमका, गोड्डा सीट पर लोकसभा चुनाव होगा.

Lok Sabha Election 2019: एनसीपी ने पहली लिस्ट में 12 नामों का एलान किया, सुप्रिया सुले बरामती से उम्मीदवार होंगी