नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव और जेईई एडवांस परीक्षा की तिथि आपस में टकरा गई है. चुनाव आयोग ने सात चरणों में रविवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा की. चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होगा और 19 मई को आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे. वहीं, जेईई एडवांस की परीक्षा भी 19 मई , रविवार को निश्चित है. इसे लेकर संभावना जताई जा रही है कि जेईई जल्द ही एडवांस परीक्षा की तिथि में बदलाव कर सकता है.


परीक्षा तिथि में बदलाव की सूचना छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर दी जाएगी. छात्रों को परीक्षा तिथि जानने के लिए इस वेबसाइट को लगातार चेक करते रहना चाहिए.


इस साल जेईई एडवांस की परीक्षा आईआईटी, रुड़की के द्वारा आयोजित की जा रही है. अमूमन जेईई एडवांस परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाता है, लेकिन इस बार इस डेट को लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं इसलिए डेट में बदलाव संभव है.


यह भी पढ़ें-


रमजान में चुनाव: इलेक्शन कमीशन ने कहा- पूरे महीने चुनाव टालना संभव नहीं, शुक्रवार और त्योहार के दिन चुनाव नहीं

समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट केस में शाम चार बजे अदालत सुनाएगी फैसला

देखें वीडियो-