Rajasthan Election Result: लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाने के बीजेपी की कोशिशों को झटका लगता दिख रहा है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के रूझान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है. राजस्थान विधानसभा चुनाव बेशक बीजेपी के हाथ से फिसलता हुआ दिख रहा हो लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी पारंपरिक सीट झालरापाटन को बचाने में कामयाब हो गई हैं.
झालरापाटन विधानसभा सीट से वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के मानवेंद्र सिह को करीब 29 हजार वोटों से शिकस्त दी. बता दें कि राजस्थान चुनाव में यह सीट इस बार काफी महत्वपूर्ण हो गया था. इससे पहले वसुधरा राजे इस सीट से 3 बार सांसद रही थी. कांग्रेस ने इस बार उनके सामने पूर्व बीजेपी नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को उतारा था. ऐसे में वसुधरा के लिए यह चुनौती और बड़ी हो गई थी.
Rajasthan Election Results 2018: टोंक विधानसभा सीट पर जीते सचिन पायलट, युनुस खान को हराया
बता दें, मानवेंद्र सिंह पूर्व दिग्गज बीजेपी नेता जसवंत सिंह के बेटे हैं. मानवेंद्र सिंह हाल ही में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. बता दें कि उन्होंने बीजेपी छोड़ने के बाद ऐलान करते हुए 'कमल का फूल, हमारी भूल' का नारा दिया था.
कांग्रेस में शामिल होते हुए उन्होंने ने कहा था कि लगातार हमारे जख्मों को कुरेदा जा रहा है. अब बीजेपी में रहने का कोई औचित्य नहीं है. पिछले साढ़े चार साल से हमारे टेलिफोन टेप किए जा रहे हैं. जसवंत सिंह के समर्थकों और राजपूत समाज के लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है.
बता दें कि वसुंधरा राजे ने पिछले विधानसभा चुना में इसी सीट पर कांग्रेस प्रत्यासी मीनाक्षी चंद्रावत को हराया था. यह सीट राजस्थान के झालवाड़ जिले में आती है.