झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को तगड़ा झटका लगा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, जवान संघर्ष मोर्चा और कांग्रेस के छह विधायक बीजेपी में शामिल हों गए हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस मौके पर रघुवर दास ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रवाद व विकास से प्रभावित होकर प्रदेश के विकास के लिए, गरीबी को समाप्त करने के लिए, आगे ले जाने के लिए विभिन्न दलों के नेता व अधिकारी शामिल हुए हैं. ये लोग पार्टी में प्रदेश के विकास व राष्ट्र की सेवा के लिए आए हैं.


रघुवर दास ने कहा, ''जवान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष भानु प्रताप जी ने पार्टी का विलय किया है. यह सूबे के लिए सुखद संदेश है. 2014 और 2019 का संदेश यह है कि देश-प्रदेश की जनता ने जातिवाद, वंशवाद व परिवारवाद की राजनीति को नकार कर विकास के प्रति जनादेश देने का काम किया है.'' विपक्षी दलों के 6 विधायक, कुणाल सारंगी (झारखंड मुक्ति मोर्चा), जेपी भाई पटेल (JMM), चमरा लिंडा (JMM), सुखदेव भगत (कांग्रेस), मनोज यादव (कांग्रेस) और भानु प्रताप शाही (जवान संघर्ष मोर्चा) रांची में सीएम रघुबर दास की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.





सुखदेव भगत ने कहा कि वि​कास और राष्ट्रवाद, दूध में शक्कर की तरह है और हम इसकी मिठास को बढ़ाने के लिये बीजेपी में शामिल हुए हैं. मैं निष्ठापूर्वक पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूं और विकास और राष्ट्रवाद पर चलूं, ऐसा मेरा प्रयास रहेगा. वहीं मनोज यादव ने कहा कि आज देश में सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रवाद और विकास है. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.


राज्य में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. बीजेपी अपनी लय में है और इसने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी रणनीतिकारों की नजर विपक्ष के कब्जे वाली मजबूत सीट पर है और उनके विधायक निशाने पर हैं.


यह भी पढ़ें-


Exit Poll: एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका, हरियाणा में किसी को बहुमत नहीं


महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाया EVM से छेड़छाड़ का मुद्दा, सीईसी को पत्र लिखकर कहा- स्ट्रांग रूम में जैमर लगाएं