झारखंड चुनाव पांच चरणों में होंगे, 30 नंवबर को पहले चरण का मतदान-23 दिसंबर को आएंगे नतीजे
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज बताया कि झारखंड में पांच चरणों में चुनाव होगा. 30 नवंबर को पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा.
नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. झारखंड में सभी 81 सीटों पर चुनाव होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज बताया कि झारखंड में पांच चरणों में चुनाव होगा. 30 नवंबर को पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. 7 दिसंबर को दूसरे चरण में 20 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. तीसरे चरण में 17 सीटों पर 12 दिसंबर को चुनाव होगा. इसके अलावा चौथे चरण में 16 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वहीं पांचवें चरण में 16 सीटों पर चुनाव होगा जिसके तहत 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. झारखंड में 23 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनावी नतीजों का एलान होगा.
पांच चरणों में चुनाव
पहला चरण (13 सीट) - 30 नवंबर दूसरा चरण (20 सीट) - 7 दिसंबर तीसरा चरण (17 सीट) - 12 दिसंबर चौथा चरण (15 सीट) - 16 दिसंबर पांचवां चरण (16 सीट) - 20 दिसंबर
झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है. 30 नंवबर से शुरू होने वाले चुनाव में 9 ज़िले नक्सल प्रभावित हैं और 13 अति प्रभावित हैं. इसके अलावा 67 विधानसभा सीटें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आती हैं जो संवेदनशील हैं.
यहां जानें चुनाव की तारीखों और शेड्यूल की पूरी जानकारी
पहला चरण पहले चरण का चुनाव 30 नवंबर 2019 को होगा और इसके लिए गजट नेटिफिकेशन 6 नवंबर को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों के नामांकन के लिए आखिरी तारीख 13 नवंबर है और नामांकन की स्क्रूटनी के लिए 14 नवंबर की तारीख तय की गई है. इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 16 नवंबर है. चुनावी नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.
दूसरा चरण दूसरे चरण का चुनाव 7 दिसंबर 2019 को होगा और इसके लिए गजट नेटिफिकेशन 11 नवंबर को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों के नामांकन के लिए आखिरी तारीख 18 नवंबर है और नामांकन की स्क्रूटनी के लिए 19 नवंबर की तारीख तय की गई है. इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है. चुनावी नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.
तीसरा चरण तीसरे चरण का चुनाव 12 दिसंबर 2019 को होगा और इसके लिए गजट नेटिफिकेशन 16 नवंबर को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों के नामांकन के लिए आखिरी तारीख 25 नवंबर है और नामांकन की स्क्रूटनी के लिए आखिरी तारीख 26 नवंबर तय की गई है. इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है. चुनावी नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.
चौथा चरण चौथे चरण का चुनाव 16 दिसंबर 2019 को होगा और इसके लिए गजट नेटिफिकेशन 22 नवंबर को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों के नामांकन के लिए आखिरी तारीख 29 नवंबर है और नामांकन की स्क्रूटनी के लिए आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की गई है. इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर है. चुनावी नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.
पांचवां चरण पांचवें चरण का चुनाव 20 दिसंबर 2019 को होगा और इसके लिए गजट नेटिफिकेशन 26 नवंबर को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों के नामांकन के लिए आखिरी तारीख 3 दिसंबर है और नामांकन की स्क्रूटनी के लिए आखिरी तारीख 4 दिसंबर तय की गई है. इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर है. चुनावी नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.
झारखंड विधानसभा की मौजूदा हालत इस समय झारखंड में बीजेपी के रघुवर दास मुख्यमंत्री हैं. 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 37 सीट जीतकर ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) के साथ सरकार बनाई थी. ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) ने पांच सीटें जीती थीं. वहीं चुनाव के बाद झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के जीते हुए 8 में से 6 विधायकों ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने में सहयोग किया था. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 19, कांग्रेस 6 और अन्य 6 सीटें जीतने में कामयाब रहे थे.
झारखंड विधानसभा में 2014 चुनाव में किसे मिला था कितना वोट शेयर झारखंड विधानसभा में 2014 चुनाव में एनडीए को 35 फीसदी, यूपीए को 11 फीसदी, जेएमएम को 20 फीसदी, जेवीएम और गठबंधन को 10 फीसदी और अन्य को 24 फीसदी का वोट शेयर मिला था.
झारखंड में लोकसभा चुनाव में कैसा रहा हाल इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली. झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 11, कांग्रेस को एक, जेएमएम को एक और आजसू को एक सीट मिली थी. विधानसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस, जेएमएम गठबंधन से होगा. संभव है कि जेवीएम भी चुनाव एलान के बाद गठबंधन में शामिल हो.