नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद अब झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव आयोग आज सूबे में चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त हो रहा है. इस बात की संभावना थी कि आयोग झारखंड के साथ दिल्ली विधानसभा के चुनाव का कार्यक्रम भी घोषित करेगा. लेकिन आयोग ने सिर्फ झारखंड का चुनाव कार्यक्रम ही घोषित करने की जानकारी दी है. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 22 फरवरी को पूरा होगा.


झारखंड विधानसभा की क्या है स्थिति?
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 37 सीट जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 19, झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) आठ, कांग्रेस छह, AJSUP पांच और अन्य 6 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.


इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली. कुल 14 सीटों में बीजेपी 11, कांग्रेस एक, जेएमएम एक और आजसू एक सीट जीती. विधानसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस, जेएमएम गठबंधन से होगा. संभव है कि जेवीएम भी चुनाव एलान के बाद गठबंधन में शामिल हो.