Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की है. मंगलवार (29 अक्टूबर, 2024) को आई इस सूची में कुल 40 नाम हैं. इनके जिम्मे कांग्रेस उम्मीदवारों का प्रचार करने की जिम्मेदारी होगी.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. इनके अलावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, लोकसभा में विपक्ष के पूर्व नेता अधीर रंजन चौधरी, भूपेश बघेल, तारिक अनवर, गौरव गोगोई और किशोरी लाल शर्मा का नाम भी शामिल है.
कौन-कौन बने स्टार कैंपेनर?
इन नामचीन चेहरों के साथ ही गुलाम अहमद मीर, केशव महतो कमलेश, रामेश्वर ओरांव, मल्लू भट्टी, बीके. हरिप्रसाद, प्रणव झा, सुबोध कांत सहाय, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, बंधू तिर्के, शहजादा अनवर, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, जिग्नेश मेवानी, अल्का लांबा, उदय भानू, योगेंद्र साओ, प्रदीप यादव, मणिशंकर, भीम कुमार, अनवर अहम अंसारी, रियाजुल अंसारी, राजेश सिन्हा सनी और दयामणि बारला के नाम शामिल हैं.
देखें, कांग्रेस स्टार कैंपेनर्स की पूरी लिस्ट:
उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट भी जारी
वहीं, कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है, जिसमें बोकारो से श्वेता सिंह और धनबाद से अजय दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है. इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है.
झारखंड में पार्टी ने अपने सिर्फ एक मौजूदा विधायक को टिकट देने से इनकार किया है. बरही सीट से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला पार्टी से टिकट न मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए मतदान 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: ED Raid: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में ED का एक्शन, शराब घोटाले में कई सीनियर अफसरों के ठिकानों पर छापा