Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए I.N.D.I.A ब्लॉक ने आज मंगलवार (05 नवंबर) को चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया. गठबंधन के इस घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए गए हैं, जिसमें महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह, 450 रुपए का सिलेंडर और गरीब परिवारों को राशन जैसी बढ़ी घोषणाएं शामिल हैं.
कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी और सीपीआई-एम की ओर से झारखंड की राजधानी रांची में संयुक्त रूप से घोषणापत्र जारी कर जनता से प्रमुख और महत्वपूर्ण सात वादे किए गए. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे. इस मौके पर सोरेन ने कहा, "महागठबंधन के सभी नेता आज यहां सात गारंटियां जारी करने के लिए एकत्र हुए हैं, जो राज्य में सरकार बनने के बाद हम प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाएंगे."
धान के समर्थन मूल्य को किया 3,200
किसानों को लिए धान के MSP को 2,400 रुपये से बढ़ाकर 3,200 रुपये करने के साथ-साथ इमली, महुआ, लाह, तसर, करंज, चिरौंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी. वहीं राज्य में डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी. इसी के साथ रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर I.N.D.I.A ब्लॉक बड़े वादे
1. हर महीने 7 किलो राशन/ प्रति व्यक्ति और 450 का एलपीजी सिलिंडर.
2. आरक्षण ST 28%, SC 12%, OBC 27%
3. महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह.
4. सरना धर्म कोड.
5. 10 लाख सरकारी नौकरी, 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा.
6. धान की MSP 3200 रुपये प्रति क्विंटल.
7. हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी.
कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस
झारखंड में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. यहां कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से कांग्रेस ने 30 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसी के साथ-साथ सात सीटों पर राजद ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.