Jharkhand Assembly Elections : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बोकारो और गुमला में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने जनता से भाजपा, आजसू , जदयू और एलजेपी के प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जीताने की अपील की. इसी के साथ वह बोले, “झारखंड में आपकी बेटी सेफ हो, जमीन सेफ हो ऐसी सरकार बनाना है. 


धारा 370 को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में फिर से कांग्रेस ने 370 लाने का प्रस्ताव पास किया है. ये हमारी सैनिकों को फिर से आतंक के आग में झोंकना चाहते है. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे इसलिए कहा गया है. इस चुनाव के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने बाबा साहब के संविधान की शपथ ली है. कश्मीर में बाबा साहेब का संविधान लागू नहीं होता था. 


'इनके हर भ्रष्टाचार का हिसाब चुकता करेगी बीजेपी सरकार'


गुमला में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जेएमएम - कांग्रेस को आपके सुख और सुविधा से कोई लेना देना नहीं है, ये अपनी तिजोरियां भरने में व्यस्त हैं. झारखंड में कोई ऐसा एग्जाम नहीं, कोई पेपर नहीं जो लीक नहीं हुआ है. भाजपा और एनडीए सरकार इनके हर भ्रष्टाचार का हिसाब चुकता करेगी. 


कांग्रेस-जेएमएम की साजिश से रहना है सतर्क


वहीं बोकारो रैली से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह ओबीसी की ताकत को तोडना चाहती है. उन्हें अलग-अलग जाति में बांटना चाहती है. इससे पहले कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाती थी और जनता को लूटती थी. वह हमेशा से एससी, एसटी एकता की घोर विरोधी रही है. कांग्रेस-जेएमएम की एक बहुत बड़ी साजिश से सतर्क रहना है. अब बिजली के लिये सरकार आपको पैसा दे रही है. आप अपने घर पर सोलर पैनल लगाएंगें.






सामूहिक ताकत की आवश्यकता 


पीएम ने कहा, “झारखंड के विकास के लिए सामूहिक ताकत की आवश्यकता है. मोदी बैठने के लिये पैदा नहीं हुआ है. झारखंड में अब पाइप से गैस पहुंचाने का काम हो रहा है. सरकार बनने के बाद गोगो दीदी योजना चालू हो जायेगा. यहां जेएमएम और कांग्रेस ने पेपर लीक माफिया और भर्ती माफिया पैदा किया है. सबको पाताल में से ढूंढ कर जेल में जाला जायेगा. 


बालू की तस्करी करके करोड़ो कमा रहे जेएमएम और कांग्रेस


अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि हरियाणा में सरकार बनते ही नौकरी दे दी गई. 2014 के बाद दिल्ली में मोदी को सेवा करने का मौका दिया. 3 लाख करोड़ से अधिक हमने झारखंड को दिया. हमारा प्यार 4 गुना हुआ. बीजेपी चाहती है झारखंड को अच्छी सडके हो, पढ़ाई हो और स्कूल हो, लेकिन JMM की सरकार में आपको लूटा गया. इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ो कमा रहे है. इनके पास से इतने नोट निकल रहे है कि मशीन थक जा रही है. ये सब आपका पैसा है. मैं झारखंड में जहां भी गया हूं, ऐसा ही सैलाब है. वह बोले कि भाजपा की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाएंगे. ऐसे ही हाईवे रेलवे के लिए केंद्र सरकार पैसा खर्च करती है. कुछ समय में बोकारो का रेलवे स्टेशन आधुनिक हो जाएगा.


पीएम मोदी ने दिया आंकड़ा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "एक आंकड़ा देता हूं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. आज से 10 साल पहले 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. सोनिया गांधी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया था. तब उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से केवल 80,000 करोड़ रुपये दिए थे. 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली. आप सबने दिल्ली और केंद्र में आपके इस सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया. केंद्र में भाजपा-NDA सरकार बनी तो 10 साल में हमने 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक झारखंड को दिया. हमने ये ज्यादा पैसा क्यों भेजा? क्योंकि झारखंड हमने बनाया है तो हम ही तो इसे सवारेंगे."


यह भी पढ़ें- अरेंज मैरिज करने वाले हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बता दिया कब करेंगे शादी?