रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुरुवार को 17 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग ने इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं और लगभग चालीस हजार चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि इन 17 सीटों के लिए कुल 7016 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 56,18,267 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
इन मतदाताओं में 29,37976 पुरुष और 26,80205 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 40 हजार के लगभग मतदानकर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये हैं, जिनमें से 96 दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को हेलीकाप्टर से पहुंचाया गया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी बोले- बीजेपी को रोको लेकिन कांग्रेस भी दूध की धुली नहीं
सुरक्षा कारणों से दस मतदान केन्द्रों का स्थान बदला गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 309 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 277 पुरुष और 32 महिला उम्मीदवार हैं.
राहुल गांधी बोले- प्याज-लहसुन नहीं, बल्कि यह बताएं कि अर्थव्यवस्था की ऐसी स्थिति क्यों है
Citizenship Amendment Bill को लेकर क्या है बहस, क्यों है विरोध, पक्ष-विपक्ष के तर्क जानिए