Jharkhand Assembly Election 2024: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (तीन नवंबर, 2024) को झारखंड से हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को बदलना है, यह परिवर्तन बीजेपी को शासन में लाने के लिए नहीं बल्कि झारखंड के युवाओं को बचाने के लिए करना है.
न्यूज एजेंसी 'एएनआई' की रिपोर्ट के अनुसार, अमित शाह बोले कि हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि हर साल पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे. नहीं तो इस्तीफा देंगे, क्या 25 लाख युवाओं को नौकरी मिली? युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था, क्या आपको मिला? झारखंड में बीजेपी की सरकार बनते ही लाखों युवाओं को नौकरी दी जाएगी. बीजेपी का संकल्प है कि ग्रेजुएट को प्रत्येक महीने दो हजार रुपये दिए जाएं.
भ्रष्टाचार के पैसे गिनने के लिए लगाई गई थी 27 मशीनें
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए अमित शाह ने आगे कहा, "साढ़े तीन सौ करोड़ क्या आपने एक साथ देखा है? इंडिया ब्लॉक के विधायक के घर से एक साथ इतने पैसे मिले, पैसे गिनने के लिए 27 मशीनें लगाई गई थी, लेकिन सब गर्म होकर बंद हो गईं, इतना पैसा हेमंत सोरेन खा गए. हेमंत सोरेन की अगुवाई में इतने पैसे जो खा गए, ये पैसे मोदी जी ने आपके लिए भेजा था. सैकड़ों करोड़ रुपये खाने वाले हेमंत सोरेन को रखना चाहिए क्या?
झारखंड की जमीन कब्जा रहे घुसपैठिए
अमित शाह के अनुसार, "ये सरकार घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रखे हैं. घुसपैठिए हमारी बहनों के साथ दूसरी और तीसरी शादी करते हैं, झारखंड की जमीन कब्जा रहे हैं. क्या आप सहमत हैं? झारखंड हाईकोर्ट ने भी घुसपैठ को रोकने के लिए कहा, लेकिन नहीं रोका गया. बीजेपी की सरकार बनने पर एक-एक घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा.
गृह मंत्री ने दुमका पेट्रोल कांड में हुई अंकिता सिंह की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हुई है,अंकिता को मार दिया गया. सरकार आते ही महिलाओं पर अत्याचार करने वाले को सजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: तो यहां है BJP की असल निगाह: महाराष्ट्र-झारखंड के चुनाव से पहले अमित शाह ने बता दिया अगला बड़ा टारगेट!