Jharkhand Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने महाविकास अघाड़ी (MVA) को समर्थन देने का प्रस्ताव रखते हुए 17 शर्तें सामने रखी गईं हैं. इसमें उन्होंने शिक्षा और नौकरियों में मुस्लिमों को 10% आरक्षण की मांग उठाई है.


वहीं, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की इस मांग का मुद्दा अब झारखंड में उठ गया है. झारखंड के पलामू में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने इस मुद्दे को उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के विरुद्ध है. 


'ओबीसी आरक्षण के खिलाफ है कांग्रेस' 


पलामू में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, " कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के विरुद्ध है, उसने महाराष्ट्र में उलेमाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया है. मै झारखंड के लोगों से पूछना चाहता हूं कि यदि 10 फीसदी आरक्षण मुसलमानों को मिला तो किसका आरक्षण कम होगा. कांग्रेस पार्टी दलित ,ओबीसी और पिछडे समाज का आरक्षण छीनकर मुसलमान को देना चाहती है. 


उन्होंने आगे कहा, "भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने देगी. मैं राहुल गांधी को आगाह करना चाहता हूं कि भाजपा अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण की अनुमति कभी नहीं देगी."


"ओबीसी विरोधी पार्टी है कांग्रेस' 


अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी है.जब-जब कांग्रेस शासन में आई पिछड़ों के साथ अन्याय किया.1950 में काका कालेलकर कमीशन बना, जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस सरकारों द्वारा रद्द कर​ दी गई.पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मंडल कमीशन बना.इंदिरा जी ने राजीव गांधी जी ने मंडल कमीशन का विरोध किया और केंद्रीय संस्थानों में पिछड़ों को आरक्षण देने में कांग्रेस ने वर्षों लगा दिए."


उन्होंने आगे कहा, "2014 में आपने नरेंद्रमोदी सरकार बनाई, मोदी जी ने केंद्र की सभी नौकरियों व परीक्षाओं में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया.पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया.


बीजेपी करेगी रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा


भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे. घुसपैठियों द्वारा आदिवासी बेटियों से शादी कर उनकी जमीन हड़पने का काम भी हम कानून में बदलाव करके बंद करवाएंगे. रोटी, माटी और बेटी, तीनों की सुरक्षा भाजपा करेगी.