Jharkhand Elections 2024: झारखंड और महाराष्ट्र में भी इसी साल चुनाव होने को हैं. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव खत्म होने के बाद चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) कभी भी इन दोनों राज्यों में इलेक्शन की घोषणा कर सकता है. ऐसे में राजनीतिक दलों का फोकस इन राज्यों पर भी है. झारखंड में बीजेपी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.


बीजेपी अपने घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर लगातार चर्चा कर रही है और इसी क्रम में रविवार (22 सितंबर) को ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) प्रमुख सुदेश महतो और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात हुई. ये बैठक करीब 1 घंटे तक चली और झारखंड में एनडीए को स्वरूप देने पर चर्चा की गई. सूत्रों की मानें तो बीजेपी राज्य में आजसू और जेडीयू के साथ गठबंधन करेगी और इसी के तहत सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार किया जाएगा.


कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव?


सूत्रों ने बताया कि आजसू झारखंड में 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है लेकिन बीजेपी उसे 9 से 10 सीटें दे सकती है. सुदेश महतो और अमित शाह के बीच हुई बातचीत में इसी फॉर्मूले पर चर्चा की गई. सुदेश महतो ने उन सीटों के नाम भी बताए जिन पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है और माना जा रहा है कि अगले हफ्ते फिर इन दोनों नेताओं के बीच बैठक हो सकती है.


दूसरी तरफ एनडीए के दूसरे घटक दल जेडीयू 5 सीटों पर दावा कर रही है लेकिन बीजेपी सिर्फ 1 सीट देना चाहती है. 81 सीटों में बीजेपी खुद 70 से ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहती है और अपने सहयोगी दलों को 11 सीटों पर निपटाना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दशहरा तक उम्मीदवारों की सूची पर बैठक कर सकती है और इसके बाद पहली सूची जारी कर सकती है.


आजसू ने किन सीटों की है मांग?


फिलहाल जिन सीटों को आजसू के खाते में देने पर सहमति बनती दिख रही है उनमें डुमरी, पाकुड़, सिल्ली, रामगढ़, लोहरदगा, मांडू, सिमरिया, गोमिया, जुगलसलाई समेत 2 अन्य सीटें शामिल हैं. अगले हफ्ते 27 सितंबर या 28 सितंबर को होने वाली बैठक में इन सीटों पर मुहर लग सकती है.


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: जुगाड़ भिड़ाने की जुगत में BJP! हरियाणा से लेकर J&K में इस सिनैरियो पर दे रही ध्यान, क्या होगी नैया पार?