Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पहले फेज का चुनाव 13 नवंबर (बुधवार) को होना है. जिसमें 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए कुल 682 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस चुनाव में किस उम्मीदवार के पास कितनी संपत्ति है और उनके विरुद्ध कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं.


विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए कुल 682 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनमें से 235 (34%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. इन 682 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.16 करोड़ रुपये है.


पार्टी वार कितनी है उम्मीदवारों की औसत संपत्ति


चुनाव में मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति की बात करें तो इसमें कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14.77 करोड़ रुपये है, जो इसे सबसे अमीर पार्टी बनाती है. वहीं, राजद के 5 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.82 करोड़ रुपये है. भाजपा के 36 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.53 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है. झामुमो के 23 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.04 करोड़ रुपये है. जदयू के 2 उम्मीदवारों की 3.46 करोड़ रुपये, बसपा के 29 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.50 करोड़ रुपये है.


कितने उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि से संबंधित


झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कुल 682 में से 174 (26%) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इनमें से 127 (19%) उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.


पार्टी वार उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले


पार्टी वार उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज आपराधिका मामलों की बात करें तो भाजपा के 36 में से 20 (56%) उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं, कांग्रेस के 17 में से 11 (65%) उम्मीदवारों ने आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. इस सूची में झामुमो के 23 में से 11 (48%), बसपा के 29 में से 8 (28%), राजद के 5 में से 3 (60%), जदयू के दोनों उम्मीदवारों ने अपने आपराधिक मामले घोषित किए हैं.


वहीं, गंभीर आपराधिक मामलों में भाजपा के 15 (42%), कांग्रेस के 8 (47%), झामुमो के 7 (30%), बसपा के 6 (21%), राजद के 3 (60%) और जदयू के दोनों उम्मीदवार गंभीर मामलों में शामिल हैं.


यह भी पढ़ेंः झारखंड चुनाव में पान बेचने वाले से लेकर पुजारी, गार्ड और रंगाई-पुताई करने वाले भी आजमा रहे भाग्य, दिलचस्प है कहानी