Jharkhand Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार (17 नवंबर) को दावा किया कि एक ‘‘खुफिया रिपोर्ट’’ के मुताबिक, झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में शरण दी और यह सुनिश्चित किया कि उन्हें जमीन और आधार कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज मिलें.


केंद्रीय मंत्री नड्डा ने यह कहते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा कि वह ओबीसी के ‘चैंपियन’ बनना चाहते हैं. उन्होंने सवाल किया कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले सामाजिक सेवा संगठन ‘राजीव गांधी फाउंडेशन’ और पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार से संबद्ध राष्ट्रीय सलाहकार समिति में कितने ओबीसी सदस्य रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने आज झारखंड में तीन चुनावी रैलियों में अपने संबोधन में राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के दो मुख्य घटकों- झारखंड मुक्त मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.


'सोरेन सरकार देती है घुसपैठियों को जमीन'


उन्होंने कहा, ‘‘अभी मुझे खुफिया रिपोर्ट मिली है. उसमें कहा गया है कि यहां (राज्य में) बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में शरण दी जाती है. उनके लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, गैस कनेक्शन एवं राशन कार्ड हासिल करना आसान बनाया गया. जेएमएम नीत सरकार उनके लिए जमीन सुनिश्चित करती है.’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने बोकारो जिले के गोमिया में एक रैली को संबोधित करते हुए एक कागज दिखाया और दावा किया कि यह खुफिया रिपोर्ट है.


उन्होंने कहा, ‘‘हेमंत सोरेन ने झारखंड के ‘जल, जंगल, जमीन’ को लूटा. राज्य में बड़े पैमाने पर घुसपैठ हो रही है. घुसपैठिये आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए कानून लाएंगे कि उनकी (घुसपैठियों की) संतानें जमीन से वंचित हों। केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ही घुसपैठ रोक सकती है.’’


जेपी नड्डा ने किसे बताया भ्रष्ट नेताओं का कुनबा?


नड्डा ने पूरे जेएमएम-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को भ्रष्ट नेताओं का कुनबा बताया और कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन फिर जेल जाएंगे. वह 5,000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले, 236 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले और कई अन्य घोटालों में लिप्त हैं.’’


बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘हेमंत सोरेन सरकार ने ‘बांटो और राज करो’ की नीति का पालन किया, लोगों के बीच अशांति पैदा की. अब सत्ता से उसकी विदाई का वक्त आ गया है. हम यहां सरकार बनाएंगे.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार ने लोगों के साथ विश्वासघात किया, राज्य को लूटा तथा ‘‘वंशवादी राजनीति’’ को बढ़ावा दिया.


आरक्षण के मुद्दे पर जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को घेरा


बीजेपी चीफ नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी खुद को ओबीसी के ‘चैंपियन’ के रूप पेश करने की चेष्टा कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस कार्यसमिति, राजीव गांधी फाउंडेशन और उनकी मां सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहाकार समिति में कितने ओबीसी सदस्य रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी मंत्री हैं.’’


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ओबीसी, आदिवासियों, अनुसूचित जातियों को मुख्यधारा में ला रही है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘केंद्र में बीजेपी नीत सरकार ने बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 19 लाख करोड़ रुपये खर्च किए और इस पर 10 लाख करोड़ रुपये और खर्च करेगी.’’ उन्होंने कहा कि झारखंड में पांच चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक के लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.


'झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने की वक्त आ गया'


नड्डा ने धनबाद जिले के सिंदरी में एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के पीछे स्वार्थ प्रेरित मंशा थी. यह (गठबंधन) आदिवासी, किसान और दलित विरोधी है. यह भ्रष्टाचार, वंशवाद और वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टीकरण को बढ़ावा देता है.’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए राज्य में ‘डबल इंजन’ सरकार के गठन का वक्त आ गया है. 


नड्डा ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बन जाने के बाद कई विकास पहल शुरू की जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में दवाओं का निर्यात 138 फीसद बढ़ा है और भारत 97 प्रतिशत मोबाइल फोन का निर्माण कर रहा है. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में 1.46 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हुआ है और 61 ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस रेलगाड़ियां शुरू की गई हैं.


बीजेपी अध्यक्ष ने जामताड़ा के नाला में तीसरी रैली में कहा कि ‘भ्रष्ट’ जेएमएम नीत गठबंधन के हाथों ठगी गई झारखंड की जनता ने उसे पाठ पढ़ाने का निर्णय ले लिया है. उन्होंने ओबीसी का हितैषी होने का दावा करने को लेकर कांग्रेस पर प्रहार किया. नड्डा ने दावा किया कि यह प्रधानमंत्री मोदी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है.


ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: जेएमएम-कांग्रेस की शिकायत पर EC का बड़ा एक्शन! BJP के विज्ञापन को बताया आचार संहिता का उल्लंघन, दिए हटाने के निर्देश