VIDEO: 'मुझसे डिबेट करने में आ रही शर्म तो फिर...', जुमलों का जिक्र PM नरेंद्र मोदी को कांग्रेस चीफ ने दे दिया बड़ा चैलेंज!
Jharkhand Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर मुझसे डिबेट करने में शर्म आ रही तो फिर कम से कम एक खुली प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर गारंटी दीजिए.
Mallikarjun Kharge Attack On PM Modi: झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ा चैलेंज दिया है. मंगलवार (पांच नवंबर, 2024) को रांची में विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक का मैनिफेस्टो जारी करने के बाद उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ओर से दी गई गारंटियों पर पीएम नरेंद्र मोदी को डिबेट करनी चाहिए.
कांग्रेस चीफ ने आगे कहा, "हम जो गारंटी देते हैं, उसे निभाते हैं. उसका अनुष्ठान करते हैं पर नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वह पूरा नहीं करते. फिर चाहे वह 15 लाख रुपए की बात हो या फिर दो करोड़ नौकरियों की बात या नोटबंदी के दौरान उन्होंने जो कुछ कहा था." देखें, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का VIDEO:
'पीएम मोदी नहीं करते गारंटियां पूरी'
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि INDIA गठबंधन ने जो 7 गारंटियां लॉन्च की हैं वो सामान्य लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए हैं, यह ऐसी गारंटी है जो बजट के अनुसार है और इसे हम लागू कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब हम कोई गारंटी की बात करते हैं तो मोदी साहब उस पर फौरन टीका-टिप्पणी करते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था "कांग्रेस के लोग जो गारंटी देते हैं उसका भरोसा कोई नहीं करता यह बात खरगे साहब ने बेंगलुरु में कही थी". इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जो गारंटी की बात करते हैं, वह कभी पूरा नहीं करते. चाहे वह 15 लाख रुपए की बात हो या दो करोड़ नौकरियों की बात हो या फिर किसनों की एमएसपी दोगुना करने की बात हो.
'झूठ पर झूठ बोलते गए पीएम मोदी'
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने पार्लियामेंट में भाषण देते हुए कहा था कि अगर मैं अपना वादा पूरा नहीं कर पाया तो मुझे कहीं चौराहे पर सजा देना, लेकिन एक प्राइम मिनिस्टर ऐसा बात करके झूठ पर झूठ बोलते गए.
कांग्रेस चीफ खरगे ने अमित शाह का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में कहा कि बीजेपी में एक सलाहकार हैं, होम मिनिस्टर भी हैं. बीजेपी वाले उन्हें चाणक्य कहते हैं. उस चाणक्य ने 15 लाख को लेकर कहा था कि हमने कभी ऐसा नहीं बोला, यह तो एक चुनावी जुमला था, चुनाव में ऐसी बातें बोल दी जाती हैं, इसको सीरियस नहीं लेना चाहिए.
'कांग्रेस अपने वादों को करती है पूरा'
खरगे ने कहा कि हम जुमलेबाजी नहीं करते, जब यूपीए गवर्नमेंट थी तब हमने मजदूरों के लिए MGNREGA का वादा किया था जिसे निभाया और करोड़ों लोगों को उसका फायदा हुआ, हजारों लोग रोज काम करते थे. फिर हम फूड सिक्योरिटी एक्ट लाए, लैंड एक्विजिशन का हम कानून लेकर आए और इंप्लीमेंट भी किया, हमने जो वादा किया वह सब निभाया और अनुष्ठान में लाया.
प्रेस कांफ्रेंस के बाद खरगे ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा "मोदी जी, आपको घुमा फिराकर बात करने की आदत है. संसद में जो हम मुद्दे उठाते हैं, उनका भी जवाब आप सीधा नहीं देते, फिर भी जब आप तय करें, जहां तय करें, बंगलूरू में तय करें, या कहीं और, हमारे प्रश्नों का उत्तर दीजिए. मैं आपके प्रश्नों का उत्तर दूंगा, आपको भी मेरे प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए. जन-कल्याण, सामाजिक न्याय, आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर चर्चा कीजिए. अगर आपको मुझसे Debate करने में शर्मिंदगी हो रही है, तो कम से कम एक खुली प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर “मोदी की गारंटी” दीजिए, जो आपने 11 सालों में नहीं की."