Jharkhand Elections: ‘महिलाओं को हर महीने मिलेंगे रुपये खटाखट-खटाखट’, झारखंड में राहुल गांधी ने दी चुनावी गारंटी, पीएम मोदी पर बोला हमला
Jharkhand Assembly Elections 2024: जमशेदपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अडानी और अंबानी जैसे लोगों का कर्ज माफ किया लेकिन गरीबों का नहीं.
Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार जोरों शोरों के साथ चल रहा है. आज शनिवार (09 नवंबर) को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जमशेदपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के वादे जनता को बताए और विरोधी दल बीजेपी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया.
राहुल गांधी ने कहा, “ये लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी औऱ INDIA गठबंधन है और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस. एक तरफ मोहब्बत और एकता, दूसरी तरफ नफरत, हिंसा, क्रोध और अहंकार. हम कहते हैं कि संविधान को बचाना है, संविधान हिन्दुस्तान का है, संविधान जनता की रक्षा करता है और बीजेपी चाहती है कि संविधान को खत्म कर दिया जाए.”
‘नफरत के बाजार में खुलेगी मोहब्बत की दुकान’
कांग्रेस सांसद ने कहा, “कुछ साल पहले हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले, हमारा संदेश था नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे. नरेंद्र मोदी जी हिन्दुस्तान के लोगों को लड़ाते हैं, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं. कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने का काम करती है. हम अंग्रेजों से लड़े, हमने आपको संविधान दिया. आज अगर गरीबों की कोई रक्षा करता है तो वो कांग्रेस है. इस संविधान की रक्षा, हिन्दुस्तान की जनता, कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन करेगी.”
उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों ने हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी लाई है. नरेंद्र मोदी ने आपका कितने रुपये का कर्ज माफ किया, लेकिन उन्होंने अडानी- अंबानी जैसे 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया है. हमने फैसला लिया है कि जितना पैसा ये माफ करते हैं उतना पैसा हम जनता को देंगे.”
‘2500 रुपये हर महीने मिलेंगे खटाखट-खटाखट’
राहुल गांधी ने कहा, “झारखंड की हर महिलाओं को 2500 रूपए हर महीने की पहली ताऱीख को मिलेगा. खटाखट, खटाखट मिलेंगे. गैस सिलेंडर 450 रूपए का मिलेगा और 7 किलो राशन हर महीने मिलेंगे. कोई भी ऑपरेशन करवाना हो, जो महंगे ऑपरेशन होते हैं उन्हें 15 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा. किसानों को धान के लिए 3200 रूपए प्रति क्विंटल मिलेगा. हम चाहते हैं कि गरीबों के अकाउंट में पैसा डालना चाहते हैं. युवाओं को नरेद्र मोदी जी ने बेरोजगार बनाया, हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज खोलने जा रहे हैं. हर जिले में एक प्रोफेशनल कॉलेज खोलने जा रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: 'फर्जीवाड़े में कांग्रेस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड', महाराष्ट्र की रैली में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला