Lok Sabha Election 2019: एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में बीजेपी को नुकसान हो रहा है. कुल 14 लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में एक्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को छह और कांग्रेस को आठ सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और जेवीएम (झारखंड विकास मोर्चा) का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में एक्जिट पोल की माने तो बीजेपी को छह सीटों को नुकसान हो रहा है. वहीं कांग्रेस को आठ सीटों का फायदा हो रहा है.
2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे
2014 में भी झारखंड में मोदी लहर का असर देखने को मिला था. बीजेपी ने राज्य की 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जेएमएम को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी. जबकि जेवीएम और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.
2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे
राज्य में विधानसभा की 81 सीटें हैं और 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की थी. बीजेपी को राज्य की 81 में से 37 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी की सहयोगी असाजू को 5 सीटों पर जीत मिली थी. जेएमएम को 19 सीटों पर जीत मिली थी. जेवीएम को 8 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 7 सीटें आई थीं. 6 सीटें अन्य के खाते में गई थी. वोट शेयर के मामले में बीजेपी सबसे आगे थी. बीजेपी को 31.03 फीसदी वोट मिले थे. जेएमएम 20.4 वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर की पार्टी थी. जेवीएम को 10 फीसदी और कांग्रेस को 10.5 फीसदी वोट मिले थे.