Jharkhand BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. सूची में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के पूर्व नेता चंपई सोरेन को सरायकेला सीट से बीजेपी का प्रत्याशी घोषित किया गया है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 11 महिलाओं को टिकट दिया है. 


बीजेपी ने जिन महिलाओं को टिकट दिया है उनमें शिबू सोरेन की पूत्रवधू सीता सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पुत्रवधू पूर्णिमा दास साहू हैं. सीता सोरेन को जामताड़ा सीट से टिकट दिया गया है. मीरा मुंडा को पोटका से टिकट मिला है, जबकि पूर्णिमा दास साहू को जमशेदपुर से टिकट मिला है.






झारखंड में BJP से 11 महिलाओं को टिकट 



  • सीता सोरेन- जामताड़ा

  • नीरा यादव- कोडरमा

  • डॉ मंजू देवी- जमुआ (एससी)

  • मुनिया देवी- गाण्डे

  • तारा देवी- सिंदरी

  • रागिनी सिंह- झरिया

  • मीरा मुंडा- पोटका (एसटी)

  • पुर्णिमा दास साहू- जमशेदपुर पूरब 

  • गीता बलमुचू- चाईबासा (एससी)

  • गीता कोड़ा- जगन्नाथपुर (एसटी)

  • पुष्पा देवी भुइयां- छत्तरपुर (एससी)


कितने मुसलमान, SC और ST उम्मीदवार?


बीजेपी की इस लिस्ट में 66 उम्मीदवारों में एक भी मुसलमान उम्मीदवार नहीं है. अनुसूचित जनजाति के 25 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जबकि अनुसूचित जाति के सात उम्मीदवारों को टिकट मिला. 


आजसू के साथ गठबंधन



झारखंड में दो फेज में 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटें है. इससे पहले बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया था, "सीट बंटवारे की चर्चा चल रही है और आगे भी चलेगी. फिलहाल ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) 10 सीटों पर लड़ेगी." आजसू पार्टी जिन दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, इचागढ़, मांडू, जुगसलिया, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर विधानसभा सीट शामिल हैं.



ये भी पढ़ें: Haryana Politics: इस्तीफे के बाद कैप्टन अजय यादव का कांग्रेस पर हमला, नेतृत्व पर दागे सवाल, राहुल गांधी को भी लपेटा