Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने की खातिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार (07 अक्टूबर) को बैठक की. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल हुए. 


बीजेपी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्य से पार्टी के अन्य नेता भी उपस्थित थे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में उन उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई जिन्हें पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव में उतार सकती है. बीजेपी की झारखंड इकाई संभावित उम्मीदवारों की सूची लेकर यहां आई थी, जिसमें प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए कम से कम तीन नाम सुझाये गए हैं.


क्या चिराग पासवान की पार्टी झारखंड में एनडीए का होगी हिस्सा?


उन्होंने बताया कि बैठक में सहयोगी दलों के साथ पार्टी के सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर भी चर्चा हुई. झारखंड में बीजेपी, जेडीयू और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है. साथ ही, बीजेपी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ भी चुनाव पूर्व गठबंधन करने पर विचार कर सकती है.


क्या बोले चिराग पासवान?


पासवान ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है और इस बारे में जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि वह बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के तहत चुनाव लड़ेगी या फिर अपने बूते चुनाव मैदान में उतरेगी. एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख ने उद्योग मंडल ‘फिक्की’ के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हमने देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा की. झारखंड पर भी चर्चा हुई.’’


ये भी पढ़ें: नाराजगी की खबरों के बीच अमित शाह से मुलाकात के बाद सामने आए चिराग पासवान, बता दिया क्या करने वाले हैं?