नई दिल्लीः बीजेपी में शामिल होने की मीडिया में चल रही अटकलों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा है कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है. दरअसल अटकलें लगाई जा रही थीं कि जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे. इसके बाद कांग्रेस की तरफ से रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये सब बकवास है. ऐसा कुछ नहीं है.


जितिन प्रसाद से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल पूछे जाने का कोई आधार होना चाहिए. मैं किसी काल्पनिक सवाल का उत्तर क्यों दूं?






बता दें कि कुछ घंटे पहले जितिन प्रसाद ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को संबोधित करते हुए लिखा था कि बीजेपी के कारण रोजगार की जो भयावह समस्या देश में व्याप्त है वह उत्तर प्रदेश में और भी गहरी है. कांग्रेस इसको दूर करने हेतु संघर्षरत है, हम यह संघर्ष और तेज करेंगे, आपके स्वास्थ्य सेवा संदर्भित विचारों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.


कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जो उम्मीदवारों की जो पहली सूची जारी की थी उसमें जितिन प्रसाद को धौरहारा लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. वह पहले भी उत्तर प्रदेश के धौरहारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं.


कौन हैं जितिन प्रसाद
जितिन प्रसाद राजनीतिक घराने से हैं. उनके पिता जितेन्द्र प्रसाद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव के राजनीतिक सलाहकार रह चुके हैं. उनके पिता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष(1995) भी रहे हैं. साथ ही वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.


जितिन प्रसाद को राजनीतिक जमीन बचपन से ही मिली. उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा दून पब्लिक स्कूल (देहरादून, उत्तराखंड) से की और बाद में स्नातक में दिल्ली विश्विवद्यालय से बी.कॉम किया. इसके बाद जितिन ने अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान (दिल्ली) से MBA किया है.


2001 में वह सक्रिय रूप से राजनीति में आए. 2001 में वह युवा कांग्रेस के सचिव बने और फिक 2004 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा. जितिन प्रसाद ने अपना पहला लोकसभा चुनाव अपने गृह लोकसभा सीट शाहजहांपुर से लड़ा और जीत दर्ज की. इसके बाद पहली बार जितिन प्रसाद को 2008 में केन्द्रीय राज्य इस्पात मंत्री नियुक्त किया गया.


इसके बाद 2009 में वह धौरहारा लोकसभा सीट से लड़े और भारी बहुमत से जीते. इसके बाद उन्हें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और केन्द्रीय राज्यमंत्री जैसे कई बड़े जिम्मेदारी दी गई.


संगीत सुनना और किताबें पढ़ना है पसंद
जितिन प्रसाद ने पूर्व पत्रकार नेहा सेठ से फरवरी 2010 में शादी की. उनको जंगल सफारी पसंद है. वह फिल्में देखना, संगीत सुनना और किताबें पढ़ना पसंद करते हैं. जितिन प्रसाद खाने के भी शौकीन है. वह दुनिया भर के विभिन्न व्यंजनों को भी आज़माने का शौक रखते हैं. उन्हें दोस्तों के साथ बातचीत करना भी पसंद है. वह इंडिया हैबिटेट सेंटर, दिल्ली, और बोट हाउस क्लब, नैनीताल के सदस्य हैं. वह फुटबॉल के अलावा घुड़सवारी और राफ्टिंग, नौकायन, जैसे खेलों में भाग लेना पसंद करते हैं.


Exclusive: सैम पित्रोदा का बयान- सवाल पूछने से कैसे लोकतंत्र का अपमान होता है


कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आतंकियों के मारे जाने के मांगे सबूत, पीएम मोदी बोले- सेना का अपमान करना शर्मनाक