हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने फोन पर धमकी मिलने के बाद बड़ा कदम उठाया है. इंटरनेशनल नंबर से मिली धमकी के खिलाफ दुष्यंत चौटाला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे. दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को धमकी मिलने की बात कही थी. इससे पहले दुष्यंत चौटाला इस धमकी के बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवा चुके हैं.


दुष्यंत चौटाला के मामले में हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी. दुष्यंत चौटाला ने निर्वाचन आयुक्त प्रमुख के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए परिवार के सदस्यों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग भी की थी. दुष्यंत चौटाला ने दावा किया है कि उन्हें दुबई से पाब्लो एस्कोबार गिरोह के एक सदस्य ने जान से मारने की धमकी दी है.


उचाना-कलां से आजमा रहे हैं किस्मत


बता दें कि दुष्यंत चौटाला का संबंध पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के परिवार से है. पिछले साल अभय चौटाला से विवाद होने के चलते दुष्यंत ने इनेलो से अलग होकर जननायक जनता पार्टी बनाई है. दुष्यंत के नेतृत्व में जननायक जनता पार्टी राज्य की सभी 90 सीटों पर किस्मत आजमा रही है.


पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला को 2019 के लोकसभा चुनाव में हिसार सीट पर बीजेपी कैंडिडेट बृजेंद्र सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दुष्यंत चौटाला खुद जींद की उचाना-कलां सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर दुष्यंत चौटाला का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी प्रेम लता से है. प्रेम लता 2014 के विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला को मात दे चुकी है.


बता दें कि 21 अक्टूबर को हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी.


हरियाणा चुनाव: जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने जान को खतरा होने का दावा किया