कांग्रेस को लेकर जेपी नड्डा ने कहा, "कांग्रेस परंपरा की बात न करे तो ही अच्छा है. बीजेपी एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाएगी और मोदी जी का समर्थन करेगी". रोड शो के दौरान महिलाओं ने कहा, "मोदी जी महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं. महिलाओं को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाते हैं. इसी बात पर महिलाएं बड़ी तादाद में निकलकर बीजेपी का समर्थन कर रही है."
सुरेश भारद्वाज के लिए रोड शो किया
न्यू शिमला के कसुम्पटी असेंबली एरिया में जेपी नड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार सुरेश भारद्वाज के लिए रोड शो किया. जेपी नड्डा का रोड शो पूरे 3 किलोमीटर का रहा. उनके स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. रोड शो के दौरान बीजेपी वर्कर्स ने लोगों के घरों और दुकानों में जाकर बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे. बीजेपी अध्यक्ष ने भी वोट मांगे.
खुली जीप में किया रोड शो
जेपी नड्डा और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज खुली जीप में रोड शो किया, जो बिशप कॉटन स्कूल (BCS)चौक से निकला. रोड शो में कसुम्पटी ग्रुप के दूसरे नेता रोड शो में खुली जीप में उनके साथ चल रहे थे. इस बार बीजेपी ने सुरेश भारद्वाज को असेंबली एरिया शिमला से बदलकर कसुम्पटी असेंबली एरिया से उतारा है. बीजेपी हाईकमान भी सुरेश भारद्वाज का पूरा ध्यान रख रहा है.
अमित शाह भी चुनावी रैली शामिल हुए
इससे पहले होम मिनिस्टर अमित शाह ने भट्ठाकुफर में सुरेश भारद्वाज के पक्ष में चुनावी रैली की. उन्होंने लोगों से भारद्वाज के हक में वोट करने की अपील भी की. वही शुक्रवार (4 नवंबर) को सुरेश भारद्वाज ने बिशप कॉटन स्कूल चौक से रोड शो शुरू किया. इसके बाद न्यू शिमला के सेक्टर टू तक रोड शो चलता रहा. रोड शो में ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी के नारों से गूंज रही. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोट होने है और 8 दिसंबर को नतीजे आने वाले है.
ये भी पढ़ें: HP Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने तेज किया प्रचार अभियान, अब आक्रामक जनसंपर्क का प्लान