Telangana Assembly Election Result 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे. ताजा रूझानों में कांग्रेस इस समय बीजेपी से आगे चल रही है. वहीं, कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले भी देखे जा रहे हैं. इस बार इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन चुनाव भी लड़ रहे हैं. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने उन्हें एम गोपीनाथ के सामने टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा है. जुबली हिल्स सीट पर 2018 के चुनाव में बीआरएस को जीत मिली थी. लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा है. ताजा आंकड़ों में जुबली हिल्स सीट पर मोहम्मद अजहरुद्दीन पीछे चल रहे हैं.
इस बार जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन मैदान में हैं. वहीं, गोपीनाथ यहां से 2014 से ही विधायक हैं. बता दें कि तेलंगाना 9 साल पहले 2 जून 2014 को अस्तित्व में आया था. साल 2018 में पहली बार यहां विधानसभा चुनाव कराए गए थे. साल 2014 में यहां से गोपीनाथ विजय हुए थे. वहीं, इस बार गोपीनाथ यहां पर लगातार अपनी तीसरी जीत की आस में हैं. हालांकि, उन्हें मोहम्मद अजहरुद्दीन से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस एरिया में एक बड़ी अल्पसंख्यक आबादी के साथ मिश्रित आबादी रहती है. जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में वोटरों की संख्या 3,70,000 है. इसमें मुस्लिम वोटरों की संख्या करीब 98,000 है. ईसाई वोटर 30,000 हैं. एससी और एसटी वोटर की संख्या 28,000 और ओबीसी वोटरों की संख्या 24,000 है. इसके अलावा रेड्डी और कम्मा समुदाय के वोटर भी यहां हैं.
9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है AIMIM
तेलंगाना में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में ओवैसी की AIMIM को 7 सीटों पर जीत मिली थी. ये सभी सीटें हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती हैं, लेकिन इस बार इन सात सीटों में से 4 पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार लगातार पिछड़ रहे हैं. पार्टी सिर्फ 3 सीटों पर आगे है. इस बार एआईएमआईएम 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Election Result 2023: लीक, लीकेज और लाल डायरी... जानें किन 5 कारणों से हारे अशोक गहलोत