Lok Sabha Election 2024: 'इंडिया इज इजी टू गवर्न', के. अन्नामलाई बोले- आज हमारा संगोल संसद में, ये तमिलनाडु का विकास
K Annamalai In Mumbai: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे तमिलनाडु BJP प्रमुख के. अन्नामलाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में काफी विकास किया है.
K. Annamalai Attacks Sam Pitroda: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के प्रचार के लिए तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के. अन्नामलाई मुंबई में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. अन्नामलाई मुंबई में रहने वाले दक्षिण भारतीय समाज के लोगों में बीच जाकर बीजेपी का प्रचार कर रहे है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने क्या कहा.
मुंबई में प्रचार पर के दौरान तमिलनाडु में भाजपा के कार्यों को लेकर के. अन्नामलाई बोले, महाराष्ट्र में 4 चरणों में मतदान हो गया. लोगो में मोदी जी को लेकर सकारात्मकता है. चुनाव के परिणाम 2014, 2019 की तरह 2024 में भी होंगे. अन्नामलाई ने कहा, तमिलनाडु में पीएम मोदी ने डेवलपमेंट किए हैं. हमारा संगोल आज संसद में है. यही नहीं पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में बहुत काम किया है.
ईस्ट इंडिया की भाषा बोल रहे सैम पित्रोदा
सैम पित्रोदा के बयान को लेकर पुछे गए सावल पर अन्नामलाई बोले, हमारी भाषा, कल्चर, रीति अलग-अलग है पर हमारी स्पिरिट (आत्मा) एक है. ब्रिटिश ने उत्तर-दक्षिण को बांटने का काम किया और वही सोच सैम पेत्रोदा की है. कांग्रेस की सोच नार्थ ईस्ट, नार्थ, साउथ को लेकर अलग-अलग है जबकि मोदी देश को जोड़ रहे है. सैम पित्रोदा ईस्ट इंडिया की भाषा बोल रहे है.
सैम पित्रोदा के India is complex country to govern (भारत में शासन चलाना काफी जटिल है) वाले बयान पर अन्नामलाई ने कहा, India is easy to govern (भारत पर शासन चलाना आसान है). हम सब एक जैसे है इसलिए देश चलाना आसान है, जो कांग्रेस कभी नहीं समझ पाएगी.
तमिलनाडु में तीसरी भाषा हिंदी
हिन्दी विरोध बनाम हिंदी वादी पार्टी पर उन्होंने कहा, तमिलनाडु में हिन्दी का विरोध नहीं है. हिन्दी थोपने पर दिक्कत है. नई एजुकेशन पॉलिसी में तीसरी भाषा के तौर पर हिंदी तमिलनाडु में प्रचलित हो रही है. हिंदी भाषा का एक माध्यम है. अन्नामलाई बोले, मैंने स्कूल में कभी हिंदी नहीं सीखी, लेकिन आने वाले 10 सालों में तस्वीर बदल जाएगी.
26/11 और सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस पर प्रहार
26/11 मुंबई हमले, सर्जिकल स्ट्राइक मुद्दे पर अन्नामलाई ने कहा, कांग्रेस के लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं, बालकोट एयर स्ट्राइक को स्टंट बताते हैं, मुंबई के पुलिस जवान, जिन्होंने बलिदान दिया उन पर सवाल उठाते हैं. कांग्रेस का उज्वल निकम पर सवाल उठाना दुःखद है. 26/11 मुंबई आतंकी हमले की पुलिस जांच देश का सबसे बेहतरीन केस है, जिसके पब्लिक प्रॉसिक्यूटर उज्वल निकम है. आज जब उज्वल निकम बीजेपी उम्मीदवार बने तब कांग्रेस उनके खिलाफ बोल रही है.
बीजेपी में परिवारवाद नहीं चलता- के. अन्नामलाई
परिवारवाद पर पूछे गए सवाल पर अन्नामलाई बोले, NDA को परिवारवाद वाले नेता नहीं चलाते, लोकतंत्र में किसी को चुनाव लड़ने पर रोक नहीं सकते. NDA प्रमुख, बीजेपी प्रमुख, अमित शाह, पीएम मोदी परिवारवाद नहीं करते हैं. BJP में परिवारवाद नहीं चलता ये क्लासिक उदाहरण है.
मेरे भाषण के खिलाफ सिर्फ एक को ही दिक्कत…
मदुरै में ईसाइयों वाले भाषण देने वाले केस को लेकर जब अन्नामलाई से सवाल पूछा गया तो वह बोले, स्टालिन के दो साल के राज में एक ही व्यक्ति की शिकायत पर मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज हुआ. 8.5 करोड़ तमिलों में एक को ही मेरे भाषण से दिक्कत है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: मुंबई में पीएम मोदी का ग्रैंड रोड शो, इन 7 जगहों से होकर गुजरेगा प्रधानमंत्री का काफिला