भोपाल: बिहार की बेगूसराय सीट से लेफ्ट के उम्मीदवार कन्हैया कुमार भोपाल में दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करेंगे. इस बात की पुष्टि खुद दिग्विजय सिंह ने की है. कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भोपाल स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पहुंचकर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार ने कभी भी देश विरोधी नारेबाजी नहीं की, उनके खिलाफ झूठ फैलाया गया है.
दिग्विजय ने यह भी कहा, ''कन्हैया कुमार देश विरोधी नारे लगाता तो मैं उसे कभी नहीं बुलाता.'' ध्यान रहे कि कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल में दिग्विजय सिंह को समर्थन देने का एलान किया है. भोपाल सीट पर 12 मई को वोट डाले जाने हैं और मौसम के साथ यहां की सियासत भी गर्माती नजर आ रही है.
भोपाल सीट से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है और वह लगातार सभाएं कर रही हैं. वह राष्ट्रवाद के साथ-साथ कथित तौर पर भगवा आतंकवाद शब्द गढ़े जाने को लेकर कांग्रेस को घेर रही हैं. ऐसे में दिग्विजय सिंह द्वारा कन्हैया को निमंत्रण मिलने से साध्वी प्रज्ञा और अधिक आक्रामक हो सकती हैं.
साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बोली करकरे की बेटी- पिता ने आखिरी सांस तक की देश की रक्षा, इसका ख्याल रखें
दिलचस्प है कि बिहार के बेगूसराय सीट पर कन्हैया के खिलाफ महागठबंधन ने तनवीर हसन को मैदान में उतारा है. इस महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है. यानि पार्टी यहां कन्हैया का विरोध कर रही है जबकि भोपाल सीट पर वह कन्हैया का समर्थन लेगी.