कांतिलाल अमृतिया को इस बार बीजेपी ने मोरबी से टिकट देकर चुनाव के मैदान में उतारा है. जिस समय मोरबी पुल का हादसा हुआ था, उस वक्त उन्होंने नदी में छलांग लगाकर लोगों की जान बचाने की कोशिश की थी. कांतिलाल अमृतिया 1995 से 2012 तक लगातार 5वीं बार मोरबी से विधायक चुने गए थे. वो युवा अवस्था में ABVP में भी शामिल हुए थे.