नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन हो या नहीं हो, लेकिन वह चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे. कपिल सिब्बल 2004 और 2009 में चांदनी चौक से चुनाव जीते थे. हालांकि पिछले चुनाव यानी 2014 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी नेता हर्षवर्धन से हार गए थे.


यह पूछे जाने पर क्या दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन होगा, तो सिब्बल ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता. इस बारे में फैसला पार्टी को करना है. गठबंधन को लेकर पार्टी में दो राय है.’’ उन्होंने कहा, ‘गठबंधन हो या नहीं हो, मैं चांदनी चौक से निश्चित तौर पर चुनाव लड़ूंगा.’


गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में दो राय सामने आई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित खुलकर इसका विरोध कर रही हैं तो प्रभारी पीसी चाको और दिल्ली इकाई के अधिकतर वरिष्ठ नेता गठबंधन के पक्ष में हैं.


सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 85,000 करोड़ रुपये जुटाए, लक्ष्य पार किया


बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बोले जितिन प्रसाद- मुझे कुछ नहीं कहना, कांग्रेस ने भी बताया बकवास


Exclusive: सैम पित्रोदा का बयान- सवाल पूछने से कैसे लोकतंत्र का अपमान होता है


कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आतंकियों के मारे जाने के मांगे सबूत, पीएम मोदी बोले- सेना का अपमान करना शर्मनाक