AT Ramaswamy Joins BJP: कर्नाटक चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारी कर रही है. इसी बीच नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. जेडीएस के विधायक ए टी रामास्वामी (AT Ramaswamy) शनिवार (1 अप्रैल) को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और दुष्यंत गौतम की मौजदूगी में बीजेपी में शामिल हुए.
अनुराग ठाकुर ने ए टी रामास्वामी का बीजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के हित के लिए काम किया. वहीं रामास्वामी ने कहा कि बीजेपी में शामिल होकर वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मुझे मनी पावर और गलत काम करने वालों ने निशाना बनाया.
ए टी रामास्वामी ने क्या कहा?
ए टी रामास्वामी ने आगे कहा कि वो बीजेपी में बिना किसी सौदेबाजी के शामिल हुए हैं. जो काम दिया जाएगा वो मैं करूंगा. उन्होंने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जल्द ही मुलाकात करेंगे. बता दें कि रामास्वामी चार बार से विधायक हैं और वो वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं.
लगातार सिलसिला जारी
कुडलिगी से बीजेपी के विधायक एन वाई गोपालकृष्ण (NY Gopalakrishna) ने शुक्रवार (31 मार्च) को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. गोपालकृष्ण ने विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा था.
छह बार के विधायक गोपालकृष्ण पहले कांग्रेस में थे. वह चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र से चार बार (1997, 1999, 2004 और 2008) चुनाव जीत चुके हैं. बीजेपी में शामिल होने और कुडलिगी से चुनाव जीतने से पहले वह बल्लारी विधानसभा क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
साल 2018 में कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर वह चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. पार्टी ने उन्हें मोलाकलमुरु के बजाय विजयनगर जिले के कुडलिगी से टिकट दिया, क्योंकि वरिष्ठ नेता श्रीरामुलु को मोलाकलमुरु से मैदान में उतारा गया था. श्रीरामुलु ने यहां से जीत दर्ज की थी. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होगा, जिसे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले काफी अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Karnataka Elections: 'कर्नाटक में बीजेपी अब विपक्ष की भूमिका निभाने को रहे तैयार', बोले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी