ABP Cvoter Opinion Poll: कर्नाटक में लोग राज्य सरकार के काम से कितने खुश, ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर- शोर से चल रही है. इसी बीच एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर मेगा ओपिनियन पोल किया है.
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला माना जा रहा है. इसी बीच एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर मेगा ओपिनियन पोल किया है. इसमें लोगों से सवाल किया गया कि वो बोम्मई सरकार के काम से खुश है या नाराज.
लोगों से सवाल किया गया कि राज्य सरकार ने काम कैसा किया है? इस पर 29 फीसदी लोगों ने कहा कि बोम्मई सरकार ने काम अच्छा किया है. वहीं 19 फीसदी लोगों ने कहा कि काम औसत है, लेकिन सबसे ज्यादा 52 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बोम्मई सरकार ने काम सही नहीं किया है.
राज्य सरकार का कामकाज कैसा?
अच्छा- 29 फीसदी
औसत- 19 फीसदी
खराब-52 फीसदी
WATCH | कर्नाटक चुनाव का MEGA ओपिनियन पोल, 52 फीसदी लोग राज्य सरकार के कामकाज से नाखुश@RubikaLiyaquat | @Sheerin_sherry | https://t.co/smwhXUROiK #Karnataka #KarnatakaElection2023 #BJP #Congress #JDS #OpinionPollOnABP pic.twitter.com/89Xd7MGcfW
— ABP News (@ABPNews) April 29, 2023
सीएम की पहली पसंद कौन?
लोगों से जब पूछा गाया कि सीएम की पहली पसंद कौन हैं? इसके जवाब में 31 फीसदी ने बसवराज बोम्मई को सीएम चेहरा बताया. वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया को 41 प्रतिशत लोगों, कुमारस्वामी को 22 फीसदी, डीके शिवकुमार को 3 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी लोगों ने पसंद बताया. इससे बोम्मई की चिंता बढ़ सकती है क्योंकि अगर यह ही रिजल्ट में आया तो कांग्रेस को सत्ता मिल सकती है.
बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 10 मई को होना है. इसका परिणाम 13 मई को आएगा. इस दिन पता तलेगा कि बीजेपी (BJP) सत्ता में वापसी करती है या फिर कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिलेगा. सबको चौंकाते हुए जेडीएस दोनों दलों का खेल बिगाड़ती है.