Karnataka Election ABP News Opinion Poll 2023: कर्नाटक में सीएम का कामकाज कैसा? जानिए क्या कहता है एबीपी सी-वोटर का ओपिनियन पोल
Karnataka Election 2023 Opinion Poll: कर्नाटक में चुनाव से पहले एबीपी सी-वोटर का मेगा ओपिनियन पोल सामने आया है. जिसमें राज्य में कौन सी पार्टी सत्ता में आ सकती है, इसका अनुमान लगाया जा सकता है.
ABP C Voter Opinion Poll: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. 13 मई को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके नतीजे अपने पक्ष में लाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां भरसक प्रयास कर रही हैं. उससे पहले एबीपी न्यूज सी-वोटर का ओपिनियन पोल सामने आया है. इस ओपिनियन पोल में जनता से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के कामकाज को लेकर उनकी राय मांगी गई.
इस ओपिनिय पोल में लोगों से सवाल किया गया कि सीएम बोम्मई का कामकाज कैसा है? इस पर 25 फीसदी लोगों ने कहा कि बोम्मई ने काम अच्छा किया है. वहीं 24 फीसदी लोगों ने कहा कि काम औसत है, लेकिन सबसे ज्यादा 51 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बोम्मई ने काम सही नहीं किया है यानि उनके कामकाज को खराब माना है.
सीएम बोम्मई का कामकाज कैसा?
अच्छा- 25 प्रतिशत
औसत- 24 प्रतिशत
खराब- 51 प्रतिशत
कर्नाटक सरकार, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज का आकलन जनता कर रही है. इसी तरह के मुद्दों पर आधारित सवाल जनता के बीच जाकर पूछे गए. एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने मेगा ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में 17,772 लोगों की राय ली गई है. पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.
विधानसभा चुनाव में दो प्रमुख पार्टियों, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कई दलों ने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. सभी पार्टियों की ओर से 3,632 उम्मीदवारों ने कुल 5,102 पर्चे दाखिल किए हैं. इसमें बीजेपी से 707, कांग्रेस से 651 तो वहीं कुल 1,720 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Poll: कर्नाटक में लोग राज्य सरकार के काम से कितने खुश, ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे