Karnataka Election Voting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election) में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के चुनावी वादे को मैनिफेस्टो में शामिल करने को बेवकूफी का उदाहरण बताया. केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि कांग्रेस वाले चुनावी समय में भक्त बनते हैं.
वोट डालने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा, "हम हमेशा बजरंग बली की पूजा करते हैं, हनुमान चालीसा पढ़ते हैं लेकिन कांग्रेस के लोग चुनाव के वक्त भक्त बनते हैं. उन्होंने आगे कहा, कर्नाटक हनुमान जी की जन्मस्थली है. इस बारे में (बजरंग दल पर प्रतिबंध) उनके किसी नेता ने ऐसे नहीं बोल दिया है, उन्होंने इसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया है."
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (10 मई) को वोटिंग हो रही है. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. राज्य में 5.31 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी दलों ने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की है.
130-135 सीटें जीतेंगे- येदियुरप्पा
सुबह से ही आम लोगों के साथ ही राजनेताओं और फिल्मी अभिनेताओं को मतदान केंद्रों पर पहुंचना जारी है. पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र में अपने परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद येदुयुरप्पा ने कहा, "मैं सभी लोगों से जल्द से जल्द वोट डालने का अनुरोध करता हूं. मुझे 100% यकीन है कि वे बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे. 75-80% से अधिक बीजेपी का समर्थन करेंगे. हम 130-135 सीटें जीतेंगे."
येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र इस बार शिकारीपुरा सीट से उम्मीदवार हैं. विजयेंद्र ने वोट डालने के बाद कहा, "मोदी मैजिक हमें पूर्ण बहुमत दिलाएगा. हम इस चुनाव में कम से कम 130 सीटें जीतेंगे. न केवल लिंगायत समुदाय, बल्कि अन्य सभी जातियां भी बीजेपी के साथ हैं. कांग्रेस बहुत बुरी तरह चुनाव हारेगी."
राष्ट्रवादी मुस्लिम, ईसाई बीजेपी के साथ- ईश्वरप्पा
वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने भी चुनाव में वोट डाला. वे इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, राष्ट्रवादी मुस्लिम, राष्ट्रवादी ईसाई और हिंदुत्ववादी सभी बीजेपी के लिए वोट कर रहे हैं. हम कर्नाटक में 140 से अधिक सीटें जीतेंगे.
यह भी पढ़ें