Congress CEC Meeting To Finalise Karnataka Candidates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार (4 अप्रैल) को होगी. कांग्रेस सीईसी की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी. यह जानकारी रविवार (2 अप्रैल) को समाचार एजेंसी एएनआई ने दी. इससे पहले कांग्रेस ने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए अपने 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.
कांग्रेस CEC की पहली बैठक में क्या हुआ था?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को तय करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक 17 मार्च को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई थी. बैठक में पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया था. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए थे. करीब तीन घंटे चली बैठक में कर्नाटक के लिए 125 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई थी और एक सूची तैयार की गई थी.
पार्टी सूत्रों ने पिछली बैठक के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया था कि कांग्रेस कर्नाटक में अपनी सभी मौजूदा विधायकों को मौका नहीं देगी, कुछ विधायकों के टिकट काटे जाएंगे. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर एक और बैठक हुई थी. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और बीके हरिप्रसाद ने बंद दरवाजे की अहम बैठक में हिस्सा लिया था. बैठक के बाद डीके शिवकुमार ने कहा था कि कांग्रेस कर्नाटक में गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी.
कर्नाटक का चुनावी कार्यक्रम
चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी. 20 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है. 10 मई को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 13 मई को होगी.