Karnataka Elections 2023: बीजेपी पर 40 का वार कर कांग्रेस लेकर आई फॉर्मूला नंबर 5
Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ ‘40 प्रतिशत कमीशन’ का अभियान चलाया हुआ है.
![Karnataka Elections 2023: बीजेपी पर 40 का वार कर कांग्रेस लेकर आई फॉर्मूला नंबर 5 karnataka assembly election 2023 congress says Say no to forty percent government yes to five guarantees Karnataka Elections 2023: बीजेपी पर 40 का वार कर कांग्रेस लेकर आई फॉर्मूला नंबर 5](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/b9f3cf84bc49c4149ef726e56a5d879b1683519092319539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में कांग्रेस ने एक बार फिर से बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पार्टी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि राज्य की जनता 40 प्रतिशत सरकार को न कहें और 5 गारंटी को हां कहें. दरअसल, कांग्रेस लगातार बीजेपी पर ‘40 प्रतिशत कमीशन’ का आरोप लगा रही है.
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि इस कमीशन से ‘डबल इंजन सरकार’ के प्रत्येक इंजन को कितना पैसा मिला है. कांग्रेस ने कई कानूनी और चुनाव आयोग के नोटिस के बावजूद विज्ञापनों के माध्यम से बीजेपी पर अपना हमला जारी रखा है. 40 प्रतिशत सरकार विज्ञापन अभियान के तहत कांग्रेस ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उसकी तुलना अपनी पांच गारंटी के साथ की है.
प्रियंका गांधी का वार
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी इसे लेकर बीजेपी पर तीखा प्रहार कर चुकी हैं. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि यह कितना शर्मनाक है कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार को 40 फीसद सरकार के रूप में जाना जाता है. यह नाम उन्हें किसी अन्य पार्टी ने नहीं बल्कि उन कॉन्ट्रेक्टर ने दिया है, जिन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा.
विज्ञापनों को लेकर ECI का फैसला
चुनाव आयोग (ECI) ने कर्नाटक में सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को प्रिंट में कोई विज्ञापन पब्लिश करने से पहले मीडिया सर्टिफिकेशन और निगरानी समिति (MCMC) से मंजूरी लेने के लिए कहा है. यह निर्देश रविवार (7 मई) को जारी किया गया था. लगातार "असत्यापित" दावों को लेकर शिकायतें सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया.
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
चुनाव आयोग ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार या कोई अन्य संगठन या व्यक्ति मतदान के दिन और मतदान के दिन से एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में कोई भी विज्ञापन तब तक पब्लिश नहीं करेगा जब तक कि राज्य में एमसीएमसी समिति से इसे मंजूरी न मिल जाए.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)