Karnataka Assembly Election 2023, Jagadish Shettar Resigns: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर रविवार (16 अप्रैल) को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की. 67 वर्षीय शेट्टर ने कहा कि वह पार्टी से इस्तीफा देंगे. वहीं, अपने एक ट्वीट में शेट्टर ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम से तंग आकर मैंने अपनी विधायक सीट से इस्तीफा दे दिया है और कार्यकर्ताओं के साथ अपने अगले कदम पर चर्चा करूंगा. विश्वास है कि आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा.''


शेट्टर बोले आलाकमान से मिला था ये ऑफर


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जगदीश शेट्टार ने रविवार को कहा कि उन्हें पार्टी आलाकमान की ओर से राज्यसभा की सदस्यता की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि अगले राजनीतिक कदम की घोषणा करने से पहले वह बेंगलुरु में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए कि शेट्टर ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है.


बीएस येदियुरप्पा ने जगदीश शेट्टर को लेकर ये कहा


कर्नाटक के पूर्व सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ''मैं जगदीश शेट्टर से पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस में क्यों शामिल हो रहे हैं? अगर वह बीजेपी में वापस आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे.'' वहीं, एक वीडियो में येदियुरप्पा कहते दिखे, ''कर्नाटक के लोग जगदीश शेट्टर और लक्ष्मण सावदी को कभी माफ नहीं करेंगे.'' बता दें कि कनार्टक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने बुधवार (12 अप्रैल) को टिकट न मिलने पर बीजेपी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और शुक्रवार (14 अप्रैल) को कांग्रेस में शामिल हो गए थे.


चुनाव लड़ने को लेकर शेट्टर ये बोले


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के राज्य की सत्ता में रहने के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे शेट्टर ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे. पार्टी में अपने योगदान और राज्य में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारियों को याद करते हुए शेट्टर ने कहा, “जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं परेशान हूं. मैंने सोचा कि मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए. इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मैं सिरसी जाऊंगा और विधानसभा से अपना इस्तीफा (विस अध्यक्ष को) सौंप दूंगा. आखिरकार मैं उस पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा जिसे मैंने राज्य में बनाया था.”


बीजेपी के दिग्गज नेताओं के मनाने पर भी नहीं माने!


लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश रची गई. इससे पहले शनिवार रात को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्रियों प्रहलाद जोशी और धर्मेंद्र प्रधान ने शेट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की थी. 


बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टर से युवाओं के लिए रास्ता बनाने के वास्ते 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहा था. बोम्मई, जोशी और प्रधान के साथ बैठक से पहले शेट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अपने परिवार के किसी भी सदस्य को चुनाव लड़ाने की पेशकश की गई है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसके लिए सहमत नहीं हैं.


यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कोलार में BJP पर बरसे राहुल गांधी, कहा- कर्नाटक में सरकार हम बनाएंगे