Karnataka Election 2023: कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल के ऊपर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने कहा है कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का सवाल ही नहीं है. जगदीश शेट्टार ने आगामी 10 मई को चुनाव में टिकट न मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में कहा गया है कि पार्टी जाति और धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें कहा गया है कि हम कानून और संविधान को पवित्र मानते हैं. किसी भी व्यक्ति या संगठन जैसे बजरंग दल, पीएफआई या अन्य द्वारा समुदायों के बीच नफरत फैलाकर इसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता है. हम ऐसे किसी भी संगठन के खिलाफ कानून के मुताबिक प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई करेंगे.
प्रतिबंध केंद्र का अधिकार
बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात पर शेट्टार ने एएनआई से कहा कि चुनाव घोषणापत्र में कई बातें हैं. हम केवल इस पर ही क्यों रुके हुए हैं? किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाना केंद्र सरकार का अधिकार है, राज्य सरकार का नहीं. वीरप्पा मोइली पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का कोई सवाल ही नहीं है.
शेट्टार से जब प्रतिबंध पर राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि जहां तक बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात हैं, मैं पार्टी के मंच पर नेताओं के साथ इसकी चर्चा करूंगा. मैं पार्टी नेताओं से इस विषय पर अपनी राय साझा करूंगा, मेरा मानना है कि किसी भी संगठन लगाना राज्य सरकार नहीं बल्कि केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है. यह मेरा स्पष्ट रुख है.
मंदिर बनवाने वाले बयान पर भी बोले
कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के सरकार में आने में मंदिर बनवाने वाले बयान पर शेट्टार ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. मंदिर सभी पार्टियों के लिए खुले हैं. कांग्रेस ने जो कहा है, इसमें गलत क्या है. शेट्टार लिंगायत समुदाय से दूसरे बड़े नेता हैं, जो पिछले महीने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने गए थे. इससे पहले कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी कांग्रेस में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें:
कश्मीर पर बिलावल भुट्टो को करारा जवाब, जयशंकर बोले- 370 हुआ इतिहास, जल्दी नींद से जाग जाएं