Karnataka Election Poll Of Exit Polls: 10 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होगी. वोटों की गिनती शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बाकी है. मतगणना के लिए 36 केंद्र तैयार किए गए हैं. सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और दोपहर तक राज्य में बनने वाली अगली सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी.


इससे पहले 10 मई को मतदान समाप्त होने बाद जारी किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की स्थिति मजबूत दिखाई गई. वहीं, केवल एक एग्जिट पोल ने राज्य में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया.   


 कर्नाटक का रिजल्ट आने से पहले आइये जानते हैं आठ एग्जिट पोल के नतीजे-



  • कर्नाटक के लिए एबीपी न्यूज-सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 100-112, बीजेपी को 83-95, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

  • इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 122-140, बीजेपी को 62-80, जेडीएस को 20-25 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 

  • टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 106-120, बीजेपी को 78-92, जेडीएस को 20-26 और अन्य को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. 

  • टीवी9-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 99-109, बीजेपी को 88-98, जेडीएस को 21-26 और अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं. 

  • रिपब्लिक टीवी-पीमार्ग के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 94-108, बीजेपी को 85-100, जेडीएस को 24-32 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

  • जी न्यूज-मैट्राइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 103-118, बीजेपी को 79-94, जेडीएस को 25-33 और अन्य को 2-5 सीटें मिल सकती हैं. 

  • न्यूजनेशन-सीजीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 86, बीजेपी को 114, जेडीएस को 21 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं. 

  • टुडेज-चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 109-131, बीजेपी को 81-103, जेडीएस को 5-9 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 


बोम्मई-शिवकुमार अपने-अपने दावे पर टिके


बता दें कि इस बार कर्नाटक में रिकॉर्ड मतदान (73.19 फीसदी) भी हुआ है. यह आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी किया है. रिकॉर्ड मतदान और एग्जिट पोल्स के अनुमान पर जानकार अलग-अलग विश्लेषण कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी भरोसा जता रही है कि वह स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. शुक्रवार (12 मई) को भी सीएम बसवराज बोम्मई ने ऐसा ही दावा किया. कांग्रेस ने भी अपना रुख बताया है. कांग्रेस फिलहाल गठबंधन की संभावना से इनकार कर रही है. शुक्रवार को कांग्रेस के कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने एक बार फिर एग्जिट पोल्स के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी 141 सीटें जीतने जा रही है. वहीं, जेडीएस राज्य में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में खुद को किंगमेकर की भूमिका में देख रही है.


यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव नतीजों से पहले येदियुरप्पा के घर हुई BJP की बड़ी बैठक, जानें क्या कुछ बोले सीएम बोम्मई