Karnataka Assembly Election 2023 Polls: 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हाल में किए गए चुनावी सर्वे और पोल्स के आंकड़ों में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 113 सीटों का है. हाल के तीन सर्वे या पोल्स के आंकड़ों में कांग्रेस को यह बहुमत का आंकड़ा छूते हुए दिखाया गया है. वहीं इसमें बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी नजर आ रही है, जबकि जेडीएस को तीसरे नंबर पर दिखाया गया है. 


कर्नाटक में राजनीतिक पार्टियों के धुआंधार चुनाव प्रचार अभियान के बीच पोल्स के नतीजों को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी भी हो रही है. स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने एक पोल के नतीजे ट्वीट किए तो बीजेपी नेता और सरकार में सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उन्हें बोगस (फर्जी) बताया. आइये जानते हैं क्या कहता है पोल ऑफ पोल्स.


ABP News C-Voter ओपिनियन पोल


कुल सीट-224
बीजेपी- 74 से 86 सीटें
कांग्रेस- 107 से 119 सीटें
जेडीएस- 23 से 35 सीटें
अन्य- 0 से 5 सीटें


TV9 C-Voter के प्री पोल सर्वे


कुल सीट-224
बीजेपी- 79 से 89 सीटें
कांग्रेस- 106 से 116 सीटें 
जेडीएस- 24 से 34 सीटें


कर्नाटक चुनाव को लेकर एक कन्नड़ मीडिया आउटलेट Eedina ने भी हाल में प्री पोल सर्वे किया है. संस्थान ने इसे 'मेगा सर्वे' नाम दिया है. इसमें कांग्रेस के पक्ष में सबसे ज्यादा सीटें जाती हुई दिखाई गई हैं. इसी सर्वे के नतीजों को योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया है, जिस पर बीजेपी नेता की ओर से उन्हें घेरा गया है. 


Eedina मेगा सर्वे


कुल सीट-224
बीजेपी- 57 से 65 सीटें
कांग्रेस- 132 से 140 सीटें
जेडीएस- 19 से 25 सीटें
अन्य- 1 से 5 सीटें


Eedina मेगा सर्वे में कांग्रेस को 132 से 140 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. इन तीनों सर्वे में TV9 CVoter के आंकड़ों में बीजेपी को सबसे ज्यादा 79 से 89 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल के आंकड़ों में जेडीएस के खाते में अधिकतम 35 सीटें जाने की संभावना जताई गई है.


इन सर्वे और पोल्स के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी के लिए राज्य में सत्ता की राह कठिन समझ आ रही है. हालांकि, पार्टी की ओर से वापसी करने का विश्वास जताया जा रहा है. आंकड़ों में कांग्रेस की मजबूती दिखने के पीछे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कर्नाटक में चुनाव प्रचार को पार्टी नेता श्रेय दे रहे हैं. शनिवार को एबीपी न्यूज से बातचीत में कांग्रेस नेता अलबा लांबा ने शीर्ष पार्टी नेताओं के दौरे की वाहवाही की थी.


बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे. 


यह भी पढे़ं- Karnataka Election Opinion Poll: कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के आसार, BJP का किला ध्वस्त! जानिए ओपिनियन पोल का अनुमान