Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में अगले महीने चुनाव होने हैं. कर्नाटक चुनाव में किसका पलड़ा भारी होने वाला है, इसे लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. कर्नाटक में इस समय बीजेपी सत्ता में हैं जो मोदी मैजिक की मदद से दोबारा वापसी के लिए जोर लगा रही है. वहीं, विपक्षी कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर से बीजेपी को उखाड़ फेंकने की उम्मीद में है.


एनडीटीवी से बातचीत में शरद पवार ने कहा है कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीतने की अच्छी संभावनाएं हैं. एनसीपी नेता ने कहा कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. हालांकि बीजेपी अपने चुनाव अभियान में राष्ट्रीय मुद्दों को राज्य के मुद्दों से जोड़ रही है.


कर्नाटक में जीतेगी कांग्रेस- पवार


पवार ने कहा, ''मेरा आकलन (कर्नाटक चुनाव का) यह है कि चुनाव दो प्रकार के होते हैं- केंद्र सरकार के लिए राष्ट्रीय चुनाव और राज्यों के लिए चुनाव. हो सकता है, आप सहमत न हों, मेरा व्यक्तिगत आकलन यह है कि राज्य के चुनाव एक अलग खेल हैं.''


उन्होंने आगे कहा, ''केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं है. कर्नाटक में चुनाव हैं और मेरा आकलन है कि कांग्रेस जीतेगी.'' उन्होंने राज्यों की जमीनी स्थिति का उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे गैर-बीजेपी पार्टियां विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने में सक्षम रही हैं.


एनसीपी नेता ने कहा, ''मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी. हालांकि विधायक टूट गए और बीजेपी ने सरकार बनाई. राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल और ऐसे कई राज्य हैं जहां पर गैर-बीजेपी सरकारें हैं.''


2024 को लेकर कही बड़ी बात


अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शरद पवार ने कहा, ''विपक्ष को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है, अन्यथा बीजेपी को हराना मुश्किल होगा.'' उन्होंने कहा, "बीजेपी को नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल होगा. अगर हम (विपक्ष) मिलकर कुछ नहीं करेंगे तो कुछ भी हमारी मदद नहीं करेगा."


शरद पवार की पार्टी एनसीपी महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) के साथ गठबंधन में हैं. तीनों ने मिलकर राज्य में सरकार बनाई थी, लेकिन एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद ये सरकार गिर गई. 


यह भी पढ़ें


कर्नाटक में टिकट बंटवारे पर बीजेपी में महामंथन, आधी रात तक चली मीटिंग, लिस्ट में देरी पर कांग्रेस ने ली चुटकी