Karnataka Election 2023: दक्षिण भारतीय राज्‍य कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होंगे. इसके लिए आज चुनाव आयोग ने तारीख घोषित कर दी है. कर्नाटक की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्‍त हो रहा है. इसके बाद नई सरकार बनेगी. हालांकि, ये नई सरकार किसकी होगी, इसका पता 13 मई को चुनाव नतीजों वाले दिन लगेगा. 


अभी इस राज्‍य में बीजेपी की सरकार है. हालांकि, एक दौर ऐसा था जब कर्नाटक में कांग्रेस की ही सरकार बना करती थी. पिछले चुनाव (साल 2018) के परिणाम आने के बाद भी सरकार बनाने में कांग्रेस ने बाजी मार ली थी, वो भी तब जबकि कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस और जेडीएस ने साल 2018 में मिलकर सरकार बनाई थी, तो एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि, ये सरकार ज्‍यादा समय तक नहीं चल पाई. करीब 14 महीने बाद ही यह गिर गई.


कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने पर BJP सत्ता में आई
कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार करने पर BJP के नेता बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस के बागी विधायकों की मदद से BJP की सरकार बनाई. हालांकि, 2 वर्ष बाद येदियुरप्पा को भी मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा. क्‍योंकि, BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य में सीएम बदलने का फैसला किया और बसवराज बोम्मई, बीएस येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी चुने गए. अब BJP ने अगले चुनाव में बीएस येदियुरप्पा को ही आगे रखने का फैसला किया है.


कुछ दशकों पहले तक कर्नाटक को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था. विधानसभा से लेकर लोकसभा तक सांसदों की अच्छी-खासी संख्या होती थी, लेकिन 2019 में पार्टी के सियासी रथ पर ग्रहण लग गया. जेडीएस के साथ गठबंधन वाली सरकार गिर गई तो बीजेपी ने सरकार बना ली. और, 5 ही साल में बीजेपी ने यहां खुद को इतना अधिक मजबूत कर लिया कि नगर निगम चुनाव में मेयर और उप मेयर भी खुद के बनवा दिए. यहां तक कि बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गृह जिले कलबुर्गी में महापौर और उप महापौर पद के चुनाव में जीत हासिल कर ली. अब बीजेपी फिर से यहां राज्‍य सरकार बनाने का दावा कर रही है. 


कर्नाटक में सियासी दलों का प्रदर्शन


2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम:



  • बीजेपी 104 सीटें

  • कांग्रेस 78 सीटें

  • जेडीएस 37 सीटें

  • अन्‍य 3

  • 2 सीटों पर चुनाव नहीं हुए. 


विधानसभा की मौजूदा स्थिति



  • बीजेपी की सीटें 120

  • कांग्रेस 72 सीटें

  • जेडीएस 30 सीटें

  • खाली- 2 सीटें


यह भी पढ़ें: PM मोदी का दक्षिण में बीजेपी को मजूबत करने का आवाह्न, जानिए यहां क्‍या है पार्टी का हाल